ट्रेंडिंगनौकरशाहीमध्यप्रदेशस्लाइडर

‘मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना’ का शुभारंभ: युवाओं को मिलेंगे 8 से 10 हजार हर महीने स्टाइपेंड, CM बोले- मैं तुम्हारे सपनों को मरने नहीं दूंगा

Mukhya Mantri Sikho Kamao Yojana: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में युवाओं के लिए ‘मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना’ की शुरुआत की. इस दौरान 14 हजार से अधिक युवाओं को ऑफर लेटर दिये गये. ट्रेनिंग के दौरान 8 से 10 हजार रुपए महीने स्टाइपेंड भी मिलेगा. उसके बाद युवाओं को रोजगार भी मिलेगा, जो खुद का व्यापार करना चाहते हैं, वो व्यापार भी कर सकते हैं.

सीएम शिवराज ने कहा कि आज मैं बहुत खुश हूं. एमपी ने एक और इतिहास रचा है. हमारी कल्पना साकार हुई है. यह योजना बहुत ही अद्भुत योजना है. पढ़ाई करने वालों को नौकरी चाहिए. मैंने देखा है कि पढ़ाई के बाद बच्चे नौकरी को लेकर चिंतित रहते हैं. कई दिनों से मन में यह बात चल रही थी कि इन्हें रोजगार कैसे दिया जाए. सभी को सरकारी नौकरी देना भी संभव नहीं है. फिर सोच-विचार कर इस योजना का शुभारंभ किया.

सीएम शिवराज ने कहा कि ‘मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना’ के तहत जून से पंजीयन शुरू किया था. 8 लाख से ज्यादा युवाओं ने पंजीयन कराया है. 16 हजार 744 कंपनी पंजीकृत हुई हैं. 70 हजार 386 पद प्रकाशित हो गए हैं जो बढ़ते रहेंगे. 15 हजार 92 अनुबंध भी किए जा चुके हैं, हमारी कोशिश है कि यह लाखों में हों. मैं तुम्हारे सपनों को मरने नहीं दूंगा.

सीएम ने कहा कि जो उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं वो करें, जो रोजगार चाहते हैं उन्हें ट्रेनिंग देंगे. ट्रेनिंग का सर्टिफिकेट भी मिलेगा. रोजगार का दायरा भी बढ़ाया जाएगा. दुकान से लेकर मैनेजमेंट तक ट्रेनिंग के दौरान 8 से 10 हजार तक स्टाइपेंड भी मिलेगा. भोपाल में ग्लोबल स्किल पार्क बना रहे हैं. यहां 6 हजार बच्चों को रोजगार देंगे. स्टार्ट अप नीति बनाई है. हर दिशा में काम जारी है.

सीएम ने कहा कि यह जो योजना है अद्भुत योजना है. आज नहीं तो कल देश के अन्य राज्य भी लागू करेंगे. एक नया रास्ता तुम्हारे लिए बनने की कोशिश की है. युवा हो.. अपनी क्षमता को पहचाना होगा. काम सीखो. परिवार का सहारा बनो. प्रदेश को भी आगे बढ़ाओ.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button