जुर्ममध्यप्रदेशस्लाइडर

65 साल के बुजुर्ग का मर्डर: शरीर पर चाकू से किए ताबड़तोड़ कई वार, शव को बोरी में भरकर नदी में फेंका, 2 आरोपी गिरफ्तार एक फरार

गणेश मरावी,डिंडोरी। मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जमीनी विवाद में एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है. हत्या कर शव को छुपाने के लिए आरोपियों ने बोरी में भरकर रस्सी से बांधकर गांव से दूर सिवनी नदी के पुल में फेंक दिया. पानी की बहाव से शव पुल से लगभग 4 से 5 किलो मीटर दूर पिपरखुटटा के पास पलकी और बंजरटोला के बीच मिला है. जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. यह घटना शनिवार रात की बताई जा रही है. पुलिस ने दो आरोपियों को मर्डर के आरोप में गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी फरार चल रहा है.

जानकारी के अनुसार 65 वर्षीय बुद्धसिंह करंजिया थाना क्षेत्र के ग्राम परसेल के धसकान टोला का निवासी था. जिसे 19 जुलाई 2023 शनिवार के शाम को लगभग 4 बजे के आस-पास अंकित नाम के युवक ने झाड़फूंक कराने के नाम से अपने ग्राम बुदेला ले गया था. उसके बाद से वो घर नहीं लौटा, तब परिजनों ने खोजबीन शुरू किया. वहीं हत्या करने की शक के आधार पर परिजनों ने करंजिया थाने में शिकायत की. परिजनों के शिकायत के बाद पुलिस ने खोजबीन और पूछताछ शुरू की. घटना के एक दिन बाद सोमवार को सिवनी नदी से शव बरामद हुआ.

बोरी में भरकर सिवनी नदी के पुल में फेंका था शव

दीपक धुर्वे ने बताया कि बुंदेला निवासी अंकित के द्वारा अपने घर ले जाकर रखा था. उसके बाद अशोक नाम के युवक और उसके बेटा ने चाकू से कई बार वार कर हत्या कर दी. आरोपियों ने हत्या करने के बाद शव को छुपाने के लिए रात में ही बोरी में भरकर रस्सी से बांधकर गांव से दूर सिवनी नदी के पुल में फेंक दिया था. बताया गया कि काफी तालाश करने के बाद 21 जुलाई सोमवार को पिपरखुटटा के पास पलकी और बंजरटोला के बीच से शव को बरामद किया गया. मृतक के शरीर में चोट के निशान मिले है. फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पीएम के लिए भेज दिया है.

भ्रष्टाचार में लिप्त उपयंत्री का तबादला: मन्ना लाल जाधव ने कई निर्माण कार्यों में किया है भारी करप्शन

बताया जा रहा है कि अशोक धुर्वे और मनोहर धुर्वे दोनों सगे भाई है और ग्राम परसेल के देवरी के रहने वाले है. इन दोनों के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इसी बीच मनोहर धुर्वे के पक्ष में मृतक बुद्ध सिंह था. इस बात पर अशोक धुर्वे ने बुद्ध सिंह से रंजिश रखता था. इसी बात को लेकर झाड़फूंक कराने के नाम पर तीनों ने योजना बनाया और शनिवार की रात को उसकी हत्या कर दी.

दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

करंजिया थाना प्रभारी अम्रत तिग्गा ने बताया कि उक्त घटना में मृतक के शरीर मे चाकू के निशान मिले है. आरोपी अशोक, घनश्याम और अंकित ने मिलकर घटना को अंजाम दिया है. मृतक के शरीर के सामने की तरफ 6, पीछे 3 और गले के पास एक बार चाकू से वार किया गया है. बताया गया कि घटना के बाद से दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. वहीं एक आरोपी फरार है. जिसकी तलाश की जा रही है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button