Visit of BJP-Congress stalwarts in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले बड़े नेताओं की सक्रियता बढ़ गई है. चुनाव में अब कुछ ही महीने बचे हैं. ऐसे में एक के बाद एक कांग्रेस और बीजेपी के दिग्गज नेताओं का दौरा जारी है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 20 अगस्त को रायपुर दौरे पर रहेंगे.
वहीं 26 अगस्त को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का महासमुंद दौरा प्रस्तावित है. इसी तरह राहुल गांधी और केसी वेणुगोपाल 2 सितंबर और 19 सितंबर को छत्तीसगढ़ दौरे पर आने वाले हैं.
राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों और वर्गों को साधने के लिए राजनीतिक दलों की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 20 अगस्त को राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. शाह इस दिन बीजेपी नेताओं के साथ पार्टी की चुनावी तैयारियों की समीक्षा भी कर सकते हैं.
एक महीने में खड़गे का दूसरा दौरा
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 26 अगस्त को महासमुंद जिले के दौरे पर आ सकते हैं, अगस्त माह में यह उनका दूसरा दौरा होगा. इससे पहले खड़गे ने राज्य के अनुसूचित जाति बहुल जांजगीर-चांपा जिले में सरकार द्वारा आयोजित भरोसे का सम्मेलन में हिस्सा लिया था.
मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और केसी वेणुगोपाल के दौरे को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना और भूमिहीन श्रमिक न्याय योजना का राशि वितरण कार्यक्रम महासमुंद में आयोजित किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि कोशिश रहेगी कि इसमें कोई राष्ट्रीय नेता आये, उसके बाद जैसे समय मिलेगा, उसके अनुसार नेताओं का कार्यक्रम किया जायेगा और सितंबर के पहले सप्ताह में राहुल गांधी के आने की संभावना है.
क्षेत्रीय समीकरणों को ध्यान में रखकर दौरा तय
बीजेपी हो या कांग्रेस यहां नेताओं के दौरे राज्य के क्षेत्रीय समीकरणों को ध्यान में रखकर तय किए जा रहे हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अनुसूचित जाति बाहुल्य जांजगीर-चांपा जिले का दौरा किया. मल्लिकार्जुन खड़गे पार्टी का सबसे बड़ा दलित चेहरा हैं.
इस क्षेत्र में बसपा के परंपरागत वोटर हैं, जो उन्हें जीत दिलाते रहे हैं, लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर बसपा की कमजोर स्थिति का फायदा कांग्रेस प्रदेश में उठाना चाहती है. इसके अलावा अनारक्षित सीटों पर भी बड़ी संख्या में एससी वोटर हैं.
इसलिए कांग्रेस ने अपनी रणनीति के तहत जांजगीर-चांपा जिले में राष्ट्रीय अध्यक्ष की सभा आयोजित की. अब खड़गे के अगले दौरे के लिए महासमुंद जिले को चुना गया है. इस जिले से सटी दो विधानसभा सीटें हैं, जो अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. जिसमें सरायपाली और आरंग की विधानसभा सीटें शामिल हैं. साथ ही इसका असर एससी आरक्षित बिलाईगढ़ विधानसभा में भी देखने को मिल सकता है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक