गिरीश जगत, गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद से बड़ी खबर है. एक शख्स ने SDM दफ्तर में जहर खा लिया. इस घटना से हड़कंप मच गया है. मिली जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय के एसडीएम कार्यालय में घटना है. बताया जा रहा है कि युवक पेशी में आया था. इसी दौरान जहर खाया है. कार्यालय में हड़कंप मच गया.
दरअसल, युवक ने पेशी के दौरान जहर खा लिया. मौके से भाग गया. घटना की भनक लगते ही प्रशासन ने तत्काल युवक की खोजबीन शुरू की. इस दौरान पुलिस ने युवक को तिरंगा चौक के पास धर दबोचा और तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गई.
जहां डॉक्टरों ने बताया कि युवक ने कोई जहरीला पदार्थ खाया हुआ है. उसका इलाज किया जा रहे हैं. फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलने पर एसडीएम भूपेंद्र साहू थाना प्रभारी राकेश मिश्रा एवं अन्य अधिकारीगण भी जिला अस्पताल पहुंचे.
मामले के बारे में पूछने पर एसडीएम भूपेंद्र साहू ने कहा कि अभी घटना के बारे में विस्तार से कुछ नहीं बताया जा सकता है, जब तक युवक का बयान नहीं हो जाता तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता.
वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 27 जुलाई को कोर्ट में पेशी के दौरान युवक मंगतू टंडन पांडुका थाना क्षेत्र के पंडरीतराई का निवासी न्यायालय में हुडदंड कर रहा था, जिसकी जानकारी लगने पर जज ने उसके ऊपर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए 151 की कार्रवाई की थी.
उसी की पेशी के लिए युवक आज एसडीएम कार्यालय आया था, जिस वक्त युवक कार्यालय पहुंचा पहले से ही नशे की हालत में था. उसके बाद उसने जहर का सेवन कर लिया था. फिलहाल युवक की हालत खतरे से बाहर है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS