पिता के साथ सोया था बेटा, तभी सांप ने डसा: सांप को मारने के बाद बच्चे को सुला दिया, सुबह लगी काटने की जानकारी, मासूम की मौत
Five year old Ankur dies of snake bite: एमपी के इंदौर कनाड़िया गांव के पांच वर्षीय अंकुर की सांप के काटने से मौत हो गई. सोते समय अंकुर को सांप ने काट लिया. उसके पिता ने तुरंत सांप को मार दिया और अंकुर को सुला दिया. तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर अस्पताल लेकर पहुंचे तब सर्पदंश की जानकारी हुई. इलाज के दौरान बच्चों की मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक शुजालपुर के कनाड़िया गांव निवासी अर्जुन गोस्वामी खेती करते हैं. गुरुवार को बेटे अंकुर को गंभीर हालत में एमवाय अस्पताल लाया गया. उपचार के दौरान अंकुर की मौत हो गई. अर्जुन ने बयानों में बताया कि अंकुर उसके साथ सो रहा था. करीब चार बजे जब उसकी नींद खुली तो उसने बिस्तर पर सांप देखा. अर्जुन ने छड़ी से सांप को तुरंत मार डाला.
आवाज सुनकर पत्नी आशा और अंकुर भी उठ गए. पति-पत्नी ने अंकुर का शव देखा, लेकिन सांप के काटने का कोई निशान नहीं था. जब अंकुर से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें कोई परेशानी नहीं हो रही है. थोड़ी देर बाद पति-पत्नी सो गए. सुबह करीब सात बजे आशा ने देखा तो अंकुर के मुंह से झाग निकल रहा था. पति-पत्नी को तुरंत समझ आ गया कि उसे सांप ने काट लिया है. नजदीकी अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टर ने एमवाय अस्पताल रेफर कर दिया. जहां मौत हो गई.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS