young man was hacked with an axe In Narayanpur: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में आपसी दुश्मनी के चलते दो लोगों ने मिलकर एक युवक की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि दोनों ने प्लानिंग के तहत पहले युवक को उसके घर से बाहर बुलाया. फिर कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी. घटना के चार दिन बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जिन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है. मामला जिले के ओरछा थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के मुताबिक, रायनार निवासी भोलाराम मंडावी की 30 जुलाई को हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. मामले की जांच की जा रही थी.
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि उसी मोहल्ले के रहने वाले कोसा राम (32) और लखमू राम (36) का भोला से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. दोनों ने भोला को जान से मारने की धमकी भी दी थी. जांच में इनके नाम सामने आने के बाद पुलिस ने इन्हें हिरासत में ले लिया.
पूछताछ में दोनों ने हत्या की बात कबूल कर ली. उन्होंने पुलिस को बताया कि भोला को घर से बुलाया गया था. फिर कुछ देर तक उनसे बहस होती रही. जिसके बाद कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी गई.
वहीं पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिले के एएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है. हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया गया है.
कुछ दिन पहले भी ऐसे मामले आए थे
कुछ दिन पहले दंतेवाड़ा जिले में हत्या का ऐसा ही मामला सामने आया था. यहां जिले के छोटे गुडरा निवासी गगन उर्फ गंगा मंडावी (37) ने अपने घर पर शराब पार्टी रखी थी. इस दारू पार्टी में हिड़मा मंडावी (जो मारा गया) और एक अन्य ग्रामीण हुंगा कलमू (50) को भी आमंत्रित किया गया था. तीनों ने एक साथ जमकर जाम छलकाये.
हुंगा और गगन ने हिड़मा को खूब शराब पिलाई, जिसके बाद उन्हें घर भेज दिया गया. तभी गांव का एक अन्य ग्रामीण अजय उर्फ कोसा (20) गगन उर्फ गंगा मंडावी के घर गया, जिसे बताया गया कि हिड़मा नशे में था. तभी एक अन्य ग्रामीण कोसा उर्फ दर्री (24) को कुल्हाड़ी लेकर घर से बुलाया गया, फिर हिडमा की हत्या कर दी गई.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS