शराब गैंग का खुलासा: शराब तस्करी के आरोप में MBBS की छात्रा गिरफ्तार, लग्जरी कारों में होती थी शराब की सप्लाई
नई दिल्ली। बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब की तस्करी जारी है. ताजा मामला हाजीपुर से सामने आया है, जहां एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही एक छात्रा को पुलिस ने शराब तस्करी का गैंग चलाने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस गिरफ्तारी से हर कोई हैरान है. पुलिस ने छात्रा के अलावा दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है.
बताया जा रहा है कि देर रात हाजीपुर नगर थाना पुलिस ने कुख्यात शराब तस्कर के घर छापेमारी की थी. जब पुलिस ने नगर थाने के चिकनौटा स्थित एक घर पर छापेमारी के दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस पुराने मामले में फरार तस्कर को पकड़ने गई थी. लेकिन मौके से पुलिस ने मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस कर रही छात्रा को शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस का कहना है कि मेडिकल छात्रा के घर पर छापेमारी के दौरान उसके बेडरूम से गैरेज तक शराब का जखीरा बरामद किया गया. पुलिस ने उसके घर से चार वाहन और दो लग्जरी वाहन जब्त किए हैं. इन वाहनों से शराब पहुंचाई जानी थी. पुलिस के मुताबिक तस्कर विकास की पत्नी एमबीबीएस की छात्रा है, जो पढ़ाई के साथ-साथ शराब के धंधे से जुड़ी थी. घर से ही सारा धंधा चल रहा था. दोनों काफी समय से फरार चल रहे थे.
पुलिस ने दोनों तस्करों के साथ मेडिकल की छात्रा को तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. शराब तस्करों को पकड़ने के लिए प्रशासन जगह-जगह छापेमारी कर रहा है. लेकिन बिहार में शराब तस्करी के इस हाईप्रोफाइल कनेक्शन में पढ़े-लिखे वर्ग के लोगों की संलिप्तता सभी को हैरान कर रही है.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001