छत्तीसगढ़स्लाइडर

CG विधानसभा मानसून सत्र: विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव, युवाओं का नग्न प्रदर्शन, शराब घोटाला, बेरोजगारी पर हंगामा, जानिए क्या कुछ हुआ ?

CG Assembly Monsoon Session 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही जारी है। फिलहाल सदन में अनुपूरक बजट पर चर्चा जारी है. इससे पहले विपक्ष विधानसभा में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला चुका है. आसंदी ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की अनुमति दे दी है. इस पर 22 जुलाई को दोपहर 12 बजे चर्चा होगी.

सदन में प्रश्नकाल के दौरान युवाओं का नग्न प्रदर्शन, शराब घोटाला, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर जमकर हंगामा हुआ. मंत्री उमेश पटेल के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने वॉकआउट कर दिया. बेरोजगारी के आंकड़ों को लेकर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के सवाल पर करीब 33 मिनट तक बहस चली.

अजय चंद्राकर ने कहा कि बेरोजगारी पंजीयन के लिए उम्र की कोई बाध्यता नहीं है. उन्होंने चर्चा के दौरान मंत्री उमेश पटेल पर तंज कसा, यह बेहद हास्यास्पद है.
अजय चंद्राकर ने कहा कि बेरोजगारी पंजीयन के लिए उम्र की कोई बाध्यता नहीं है. उन्होंने चर्चा के दौरान मंत्री उमेश पटेल पर तंज कसा, यह बेहद हास्यास्पद है.

प्रश्नकाल खत्म, पढ़ें क्या हुआ इसमें…

मानसून सत्र के दूसरे दिन सदन में शराब से जुड़ा मामला गूंजा. विपक्ष ने जहरीली शराब, शराब पर टैक्स, शराबबंदी जैसे कई सवाल उठाए हैं. इसके अलावा विधानसभा रोड में एससीएसटी युवकों के नग्न प्रदर्शन का मुद्दा भी उठाया गया है. सरकार की ओर से सही जवाब नहीं मिलने पर विपक्ष ने सदन में हंगामा करते हुए जमकर हंगामा किया.

प्रश्नकाल के दौरान किसने क्या पूछा?

अजय चंद्राकर का सवाल

1. 30 जून 2023 तक राज्य के रोजगार पंजीयन कार्यालयों में कितने शिक्षित पंजीकृत नए नौकरी चाहने वालों और नौकरी बदलने वालों का पंजीकरण किया गया है। आवेदन, पात्र-अपात्र की भी जानकारी ली गई.

2. सीएमआईई के बेरोजगारी आंकड़ों पर कहा कि जब 22 हजार लोगों को रोजगार देने का विज्ञापन दिया गया तो 33 हजार लोगों की भर्ती कैसे कर ली गयी.

नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा…

बेरोजगारों को भत्ता देने के नियम रोज बदले जा रहे हैं. सरकार 10 लाख लोगों को रोजगार देने का होर्डिंग तो लगा रही है, लेकिन कितने बेरोजगार पंजीकृत हैं, इसकी जानकारी नहीं दी जा रही है. विभागीय मंत्री उमेश पटेल के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष खड़ा हो गया और नारेबाजी करने लगा.

नारायण चंदेल ने राज्य में शराब की बिक्री में अनियमितता की शिकायतों पर की गई कार्रवाई की जानकारी मांगी है, उन्होंने कहा कि जहरीली शराब पीने से सेना के एक जवान समेत तीन लोगों की मौत हो गई है.

विधानसभा रोड में एससी-एसटी युवाओं के नग्न प्रदर्शन का मामला विधानसभा में उठा, किसने क्या कहा..

शिवरतन शर्मा ने कहा, इस घटना से पूरा छत्तीसगढ़ शर्मसार हुआ है, ऐसी स्थिति क्यों उत्पन्न हुई, यह बड़ा सवाल है.

शिवकुमार डहरिया ने कहा, यह आप सभी का पाप है, इस मुद्दे पर बीजेपी सदस्यों ने सरकार पर जमकर हमला बोला.

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, इस मामले में दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की बजाय युवकों पर कार्रवाई की जा रही है.

नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि ऐसी क्या स्थिति हो गई कि युवाओं को नग्न होकर प्रदर्शन करना पड़ा. युवाओं ने सरकार को अल्टीमेटम दिया था. इसके बाद भी उनकी मांगों को नजरअंदाज किया गया। हम सरकार से इस्तीफे की मांग करते हैं. इस मामले की उच्चस्तरीय जांच करायी जानी चाहिए

इस पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने जवाब दिया-नग्न प्रदर्शन की जानकारी सरकार को पहले से नहीं दी गई थी. फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी करने वालों के खिलाफ नग्न प्रदर्शन किया गया. पुलिस के रोकने पर नोकझोंक हो गई। पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. इसी आधार पर गिरफ्तारी की गई है. मामले की विवेचना की जा रही है।

सरकार के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष के सदस्य गर्भगृह में आ गये और युवाओं की रिहाई की मांग को लेकर नारे लगाने लगे. इधर, गर्भगृह में उतरने पर विपक्षी सदस्यों को सदन की कार्यवाही से निलंबित कर दिया गया है.

शराब से हुई मौतों पर सदन में किसने क्या कहा…

आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा, उनकी मौत जहरीली शराब पीने से नहीं हुई है. ये मौतें जहर पीने से हुई हैं.

लखमा के इस बयान पर जमोहन अग्रवाल ने कहा कि यह छत्तीसगढ़ के लिए शर्म की बात है.

नारायण चंदेल ने कहा, पीएम रिपोर्ट में मौत का क्या कारण सामने आया है। सदन की कमेटी को इसकी जांच करनी चाहिए.

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा, उनका मानना है कि यह गंभीर मामला है. इस सवाल का पूरा जवाब नहीं आया है, मंत्री को पूरी जानकारी लेकर सदन में जवाब देना चाहिए.

सदन की शुरुआत में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नए मंत्री मोहन मरकाम का सदन से परिचय कराया और मंत्रियों के विभाग परिवर्तन की जानकारी भी दी गई. सरकार आज 3 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट पेश कर सकती है.

सदन में आज आगे क्या होगा…

बुधवार को सहकारिता मंत्री राज्य अंतव्यवसाय सहकारिता वित्त एवं विकास निगम का प्रतिवेदन पटल पर रखेंगे। मंत्री मोहम्मद अकबर ग्राम निवेश अधिनियम की अधिसूचना पटल पर रखेंगे। ​​​​​​अनिला भेड़िया दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम की अधिसूचना, जयसिंह अग्रवाल आवंटित कृषि भूमि भूस्वामी अधिकार अधिनियम पटल पर रखेंगे।

अनुपूरक बजट में सरकार प्रदेश के कई विभागों से जुड़ी योजनाओं के लिए बजट का प्रावधान करेगी। जानकारी के मुताबिक मानसून सत्र में महालेखाकार की रिपोर्ट पेश होने पर हंगामा होना तय माना जा रहा है। आने वाले दो दिन प्रदेश कांग्रेस सरकार और विपक्ष के बीच सदन में हंगामे से भरे रहेंगे।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button