खेलदेश - विदेशस्लाइडर

Asia Games 2023 : डायरेक्ट क्वार्टर फाइनल में खेलेगी भारतीय क्रिकेट टीम, जानिए क्यों ?

Asia Games 2023 : स्पोर्ट्स डेस्क. इस वर्ष सितंबर-अक्टूबर महीने में चीन में होने वाले एशियन गेम्स (Asian Games 2023) के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार की रात अपनी पुरुष टीम की घोषणा कर दी.

महाराष्ट्र और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के स्टार बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को 15 सदस्यी टीम का कप्तान बनाया गया है. भारतीय टीम को रैंकिंग के आधार पर सीधे प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश मिलेगी. इस बार एशियन गेम्स में पुरुषों की कुल 18 टीमें हिस्सा लेंगी.

बता दें कि, हांगझोऊ में होने वाले एशियन गेम्स की शुरुआत 23 सितंबर से होगी. इस बार इसमें टी20 प्रारूप का क्रिकेट भी शामिल किया गया है जो 28 सिंतबर से आठ अक्टूबर तक खेला जाएगा.

इसमें भारत को शीर्ष रैकिंग की टीम होने का फायदा मिलेगा. सभी टीमों को एक जून 2023 तक आईसीसी टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग (ICC T20I Ranking) के आधार पर वरीयता दी जाएगी.

पुरुष टूर्नामेंट में झेजियांग प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के क्रिकेट मैदान पर कुल 18 मैच खेले जाएंगे. भारतीय क्रिकेट टीम को रैंकिंग के आधार पर सीधे अंतिम-8 में जगह मिलेगी.

गौरतलब है कि, एशियन गेम्स का शेड्यूल क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) के बीच में भी पड़ रहा है. ऐसे में बीसीसीआई ने इसके लिए दोयम दर्जे की टीम का चयन किया है.

टीम में रिंकू सिंह, प्रभसिमरन सिंह और शिवम दुबे जैसे सितारे हैं. टीम की घोषणा होने से पहले तक माना जा रहा था कि इसकी कमान अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के हाथ में दी जाएगी. लेकिन रुतुराज को एशियन गेम्स में टीम का नेतृत्व करने के लिए चुना गया है.

ज्ञात हो कि, इससे पहले भी एशियन गेम्स में दो बार क्रिकेट को शामिल किया जा चुका है. 2010 और 2014 एशियन गेम्स में बीसीसीआई ने अपनी महिला और पुरुष टीमें नहीं भेजी थी. भारत की दोनों टीमें पहली बार इसमें हिस्सा लेने जा रही है.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button