MP Ban on appointments after Patwari exam result: मध्यप्रदेश में पटवारी परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी की शिकायतों के बाद अब सरकार ने नियुक्तियों पर रोक लगा दिया है. सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कहा कि पटवारी परीक्षा गड़बड़ी की शिकायत और विवाद में आए सेंटर का परीक्षा परिणाम रोका गया. परीक्षा परिणाम की जांच होगी. मुख्यमंत्री ने पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए हैं.
शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा है कि कर्मचारी चयन मंडल द्वारा समूह 2 उप समूह 4 और पटवारी भर्ती परीक्षा के परीक्षा परिणाम में एक सेंटर के परिणाम पर संदेह व्यक्त किया जा रहा है. इस परीक्षा के आधार पर की जाने वाली नियुक्तियां अभी रोक रहा हूँ. सेन्टर के परिणाम का दोबारा परीक्षण किया जाएगा.
मध्य प्रदेश में पटवारी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद से ही परीक्षा में फर्जीवाड़े का आरोप लग रहा है. जिसको लेकर प्रदेश में सियासत भी शुरू हो गई है. कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर घोटाले का आरोप लगाया है, तो छात्र भी अब परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए सड़कों पर उतर आए हैं. जिसके बाद सीएम ने नियुक्ति पर रोक लगाते हुए जांच के निर्देश दिए हैं.
सबसे पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने ग्रुप 2 सब ग्रुप 4 के रिजल्ट पर सवाल उठाए थे. इसके साथ ही उन्होंने पटवारी और अन्य भर्ती के पदों पर गड़बड़ी के आरोप लगाए. इसके साथ ही उन्होंने टॉपर की लिस्ट जारी कर सबल पूछा सवाल हैं कि, 10 में से 7 टॉपर ग्वालियर के NRI कॉलेज के कैसे आए.
इसके साथ ही उन्होंने ने कहा हैं कि, टॉपर छात्रों नेहस्ताक्षर हिंदी में किए है और उन्हीं टॉपर छात्रों को इंग्लिश में 25 से 25 नंबर आए हैं. NRI कॉलेज में जिन अभ्यर्थी का सेंटर आया उनमें एक हजार चयनित हुए, तो पूरे प्रदेश मे 9 हजार अभियार्थी चयनित हुए हैं जिसमें से 1 हजार NRI कॉलेज के हैं.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS