रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा फेरबदल हुआ है. कांग्रेस ने अपना प्रदेश अध्यक्ष बदल दिया है. मोहन मरकाम की छुट्टी कर दी गई है. उनके जगह पर बस्तर से सांसद दीपक बैज को पीसीसी चीफ नियुक्त किया गया है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर बधाई दी है. उन्होंने लिखा है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष दीपक बैज जी को नए दायित्व के लिए बधाई एवं शुभकामनाएँ। हमारे निवर्तमान अध्यक्ष मोहन मरकाम का संगठन का सफल नेतृत्व करने के लिए आभार।
बता दें कि पिछले कुछ समय से मोहन मरकाम को हटाए जाने की चर्चा चल रही थी, जिस पर अब मुहर लग गई है. कांग्रेस पार्टी ने उनकी छुट्टी कर दी है.
गौरतलब है कि इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को डिप्टी सीएम बनाया गया था. विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी राज्य में और मजबूत होना चाहती है. इसलिए इस तरह के निर्णय ले रही है, जिससे पार्टी को आगे फायदा हो.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS