जुर्मट्रेंडिंगनौकरशाहीस्लाइडर

बेरहम हेड कांस्टेबल निलंबित: बेटे का शव गोद में रखकर रो रही मां को मारा थप्पड़, वीडियो हुआ था वायरल

head constable slapped crying mother keeping son dead body in her lap: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में सर्पदंश से बच्चे की मौत के बाद शव से लिपटी मां को एक पुलिसकर्मी ने थप्पड़ मार दिया. मामला बिगड़ने के बाद शहडोल एसपी ने थप्पड़ मारने वाले पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है. वहीं, गोद में बच्चे को लेकर रोती हुई मां का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

करोड़पति निकला फूड इंस्पेक्टर: EOW के छापेमारी में मिली 600% अधिक संपत्ति, आलीशान घर, प्लॉट और लॉकर के दस्तावेज जब्त

दरअसल, मानवता को शर्मसार करने वाली यह घटना शहडोल जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र की है. यहां गलहथा के मौहार टोले में 12 वर्षीय बालक अमन सिंह को सांप ने काट लिया. इसके बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. बताया गया है कि पुलिस अमन के शव का पोस्टमार्टम कराना चाहती थी, लेकिन उसकी मां उसके शव को अपने शव से अलग नहीं कर रही थी. तभी वहां मौजूद खाकी की हनक में हेड कांस्टेबल ने बेबस और दुखी मां को थप्पड़ जड़ दिया.

जेल में पति, रिलेशनशिप में पत्नी: MP की महिला ने CG के प्रेमी पर लगाया रेप का आरोप, तलाश में जुटी पुलिस

मामला जिले में बैठे पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद उस बेरहम हेड कांस्टेबल को लाइन अटैच कर खानापूर्ति कर दी गई. वहीं, वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चे की मौत के बाद मां सुध-बुध खो बैठी. कुछ देर बाद बच्चे के शव के पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया शुरू हुई तो मां अपने बच्चे को नहीं छोड़ रही थी. तभी पोस्टमार्टम कराने पहुंचे जैतपुर थाने के प्रधान आरक्षक संतोष सिंह परिहार ने खाकी का रौब दिखाते हुए मां को थप्पड़ जड़ दिया.

MP में LOVE जिहाद का खेल: नसीम ने रिंकू बनकर महिला को प्रेम जाल में फंसाया, शादी का वादा कर किया रेप, जानिए किस चीज का उठाया फायदा ?

हेड कांस्टेबल के इस व्यवहार के बाद परिजन नाराज हो गए. इसके बाद जब मामला तूल पकड़ने लगा तो पुलिस डैमेज कंट्रोल में जुट गई. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य ने बताया है कि परिजनों की शिकायत पर प्रधान आरक्षक संतोष सिंह परिहार को लाइन अटैच कर दिया गया है.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button