EOW raided Food Inspector Amrish Dubey: मध्यप्रदेश के सागर जिले में फूड इंस्पेक्टर अमरीश दुबे के यहां आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने छापा मारा है. ईओडब्ल्यू की टीम शुक्रवार सुबह उनके स्टार पार्क स्थित आवास पर कार्रवाई में जुट गई. इसके साथ ही उनके जबलपुर स्थित आवास पर भी कार्रवाई जारी है. शुरुआती जांच में ईओडब्ल्यू को आय से 600 फीसदी अधिक संपत्ति मिली है. अधिकारी के करोड़पति होने के दस्तावेज सामने आये हैं.
ईओडब्ल्यू डीएसपी एबी सिंह के मुताबिक अमरीश दुबे के यहां मिले दस्तावेजों की जांच की जा रही है. उनके पास नरसिंहपुर में भी दो प्लॉट हैं. साथ ही एक बैंक लॉकर भी है. फिलहाल अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है. ईओडब्ल्यू की टीम नरसिंहपुर पहुंचकर जांच करेगी और बैंक लॉकर खोलेगी.
अमरीश दुबे लंबे समय तक जबलपुर में पदस्थ रहे हैं, फिलहाल सागर में पदस्थ हैं. 2008 में उनकी नियुक्ति हुई. 2011 में उन्हें खाद्य सुरक्षा अधिकारी (खाद्य निरीक्षक) की जिम्मेदारी मिली. जांच में कई खुलासे हुए हैं.
MP TRANSFER BREAKING: स्वास्थ्य विभाग में तबादला, कई जिलों के बदले गए CMHO, देखिए पूरी लिस्ट
अब तक की जांच में पता चला है कि जबलपुर में 90 लाख का आलीशान तीन मंजिला मकान है. चीनी मिल में 90 लाख के निवेश के दस्तावेज, शताब्दीपुरम में 2400 वर्ग फीट का प्लॉट (कीमत 65 लाख) और नरसिंहपुर में दो प्लॉट, एक बैंक लॉकर है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS