ग्वालियर. ग्वालियर पुलिस ने नकली सोना गिरवी रखकर लोगों से ठगी करने वाले पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है. भिंड निवासी पिता-पुत्र ग्वालियर में दूध बेचने का काम करते हैं। इसकी आड़ में वे नकली सोना गिरवी रखकर लोगों से पैसे ठग रहे थे.
ग्वालियर शहर की महाराजपुरा और क्राइम ब्रांच पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है. ये आर्टिफिशियल ज्वेलरी को सोना बताकर गिरवी रखकर लोगों से कर्ज लेते थे.
इन लोगों ने 15 मई को महाराजपुरा इलाके में रहने वाले नाथू सिंह तोमर से सोने का हार और दो बालियां गिरवी रखकर 2.65 लाख रुपये उधार लिए थे. नाथू सिंह तोमर की बहू ने जब इन गहनों को सुनार के यहां चेक करवाया। बाजार, वे नकली निकले.
LPG Price Hike: Modi सरकार ने दिया तगड़ा झटका, बढ़ गए कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम, जानिए नए रेट
इस बीच जब नाथू सिंह ने पिंटू पार्क इलाके में रहने वाले दूधवाले से संपर्क करने की कोशिश की तो उससे संपर्क नहीं हो सका. इसी बीच गुरुवार को दूधवाला फिर अपने बेटे के साथ नाथू सिंह तोमर के घर आया और बोला कि उसे 7 लाख रुपये की जरूरत है.
बदले में उन्होंने एक करधनी, दो हाथ के फूल, एक कंगन, एक चेन, एक अंगूठी देने की कोशिश की। जैसे ही नत्थू सिंह ने इन गहनों को जांच के लिए सुनार के पास भेजने की बात कही तो दोनों पिता-पुत्र वहां से भागने की कोशिश करने लगे.
पुलिस ने पिता-पुत्र को पकड़ा, खुले कई राज
नाथू सिंह तोमर ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने मौके पर आकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पिता महेश और बेटे विकास गुर्जर के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है.
एएसपी राजेश दंडौतिया ने बताया कि दोनों पिता-पुत्र मूलत: भिंड के गोहद क्षेत्र के रहने वाले हैं. पिंटो इन दिनों पार्क इलाके में दूध बेचने का काम करता है. पुलिस अब इन लोगों से पिछली घटनाओं की जानकारी ले रही है.
पुलिस ने इनके कब्जे से नकली आभूषण बरामद किए हैं, जिनमें एक करधनी, दो नकली, हथफूल, एक नकली बाजूबंद, एक सोने की चेन शामिल है. इनका कुल वजन 20 तोला बताया गया है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS