जुर्मस्लाइडर

आधी उम्र में प्यार का खौफनाक अंत: 24 साल बड़ी महिला पर 2 लोगों का आया दिल, फिर रुपए की चाहत ने ले ली महिला की जान

सिंगरौली। मध्यप्रदेश में एक खौफनाक वारदात को अंजाम दिया गया है. यहां 45 साल की महिला की उसके दो प्रेमियों ने मौत के घाट उतार दिया. अपने से आधे उम्र के युवकों से प्रेम और फिर उन्हें रुपयों के लिए ब्लैकमेल करना मौत की वजह बनी.

दरअसल, ये पूरा मामला सिंगरौली जिले के चितरंगी थाना क्षेत्र के धवई गांव का है. जहां 11 नवंबर को घर में सड़ी-गली हालत में महिला की लाश मिली थी. पुलिस ने हत्या के आरोप में गांव के ही दो युवकों को गिरफ्तार किया है.

शर्मनाक वारदात : व्यापारी ने भिखारी महिला से किया दुष्कर्म, फिर कर दी हत्या, CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात

एसडीओपी राजीव पाठक ने बताया कि लाश भगवंती बाई (45) निवासी धवई की थी. उसकी शादी लोहरा गांव में हुई थी. एक बेटा होने के बाद करीब 20 साल पहले वह अपने पति को छोड़ मायके आ गई थी. 10 साल पिता और भाई के साथ रहने के बाद चितरंगी-कर्थुआ मार्ग पर घर बनाकर अकेले रहने लगी.

यहां महिलाओं से सम्बंधित मनिहारी का सामान बेचने के साथ ही उसने पुराने कपड़े सिलाई और रजाई-गद्दे बनाकर गुजर-बसर शुरू कर दिया. इसी दौरान उसकी 21 साल के प्रिंस पुत्र राम सुग्रीव यादव और फिर 22 साल के अजीत पुत्र छोटका यादव निवासी धवई संबंध बन गए.

MP में एक पति से बेवफाई और दूसरे से शादी: थाने पहुंचकर पहले पति ने कहा- पत्नी दिलवा दो साहब, हमारा अब तक तलाक तक नहीं हुआ

रुपए की चाहत बनी माैत की वजह

चितरंगी टीआई ने बताया कि प्रिंस को हिरासत में लिया गया तो उसने महिला से अपने और दोस्त अजीत के संबंधों का खुलासा किया. उसने बताया कि महिला कभी-कभी खर्च के लिए रुपए भी मांगा करती थी. उसे रुपए दे दिया करते थे, लेकिन धीरे-धीरे वह ज्यादा रुपयों की मांग करने लगी. उसने धमकाना भी शुरू कर दिया. कहती थी कि रुपए नहीं दोगे तो तुम्हारे परिवार वालों को हमारे संबंध के बारे में बता दूंगी.

पुष्पराजगढ़ में मलाईदार कुर्सी: ट्रांसफर के ढाई महीने बाद भी डटे हैं साहब, जुगाड़ से रोकी रिलीविंग, कमाई का जरिया बना अनूपपुर जिला ?

रोज-रोज की धमकी से परेशान होकर प्रिंस ने अजीत के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची. 27 अक्टूबर की शाम दोनों रस्सी लेकर घर पहुंचे और महिला को पकड़कर उसके हाथ बांध दिए. इसके बाद रस्सी से गला घोंट दिया. पुलिस के अनुसार अजीत विवाहित है. दोनों छोटा मोटा काम करते हैं.

more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001

Show More
Back to top button