गणेश मरावी,डिंडौरी। मप्र के डिंडोरी से शहडोल में पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रही एक बस हादसे का शिकार हो गई. ग्रामीणों से भरी तेज रफ्तार बस अनिंयत्रित होकर पलट गई. जिसमें 24 लोग घायल हुए हैं. सभी घायल लोग ग्राम धनुआ सागर के बताए जा रहे है. इस घटना के बाद कलेक्टर और एसपी घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे, जहां उनका हाल चाल जाना.
शहडोल में था मोदी का कार्यक्रम
दरअसल शहडोल जिले में राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मुलन मिशन कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जहां शामिल होने जा रही ग्रामीणों से भरी बस अनिंयत्रित होकर पलट गई थी. यह सड़क हादसा अनुपपुर जिले के सरई चौकी के बगदरा घाट में हुआ है.
इससड़क हादसे में लगभग 24 लोग घायल बताए जा रहे है. यह घटना लगभग 11 बजे के आस पास की है. बस में सवार सभी डिंडौरी जिले के ग्राम धनुआसागर के निवासी हैं. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस बल समेत डिंडोरी कलेक्टर विकास मिश्रा ने पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी ली. उसके बाद तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराया गया है.
जिला अस्पताल पहुंचे कलेक्टर और एसपी
पुष्पराजगढ़ तहसील अंतर्गत बगदरा घाट में हुई सड़क हादसे में हुए घायलों को समूचित इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराया गया है. वहीं 9 लोंगो को जिला चिकित्सालय डिंडोरी लाया गया है, जहां उपचार जारी है.
वहीं घायलों से मिलने कलेक्टर विकास मिश्रा और एसपी संजीव सिन्हा जिला चिकित्सालय पहुंचे, जहां पर उन्होंने सड़क हादसे में हुए घायलों से मिलकर हाल चाल जाना और चिकित्सकों को बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए है. घटना की जानकारी लगते ही जिला चिकित्सालय में सड़क हादसे में हुए सभी घायलों के परिजनों की भीड़ लग गई है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS