cctv in cm rise school toilet: मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के सीएम राइज स्कूल में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जिसमें सीएम राइज स्कूल के प्रिंसिपल विनय बेहरे ने बच्चों के टॉयलेट में सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए हैं. छात्रों के शौचालयों में सीसीटीवी कैमरे लगने के बाद अब यहां बच्चे असहज महसूस कर रहे हैं.
वहीं स्कूल प्रिंसिपल का तर्क है कि यहां बच्चे स्कूल के शौचालयों में तोड़फोड़ करते हैं, इसलिए ये सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. पिछले दिनों स्कूल में बच्चों पर नजर रखने के लिए कुल 38 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इनमें से कुछ सीसीटीवी कैमरे छात्रों के शौचालयों में भी लगाए गए हैं.
इस मामले ने मीडिया में तूल पकड़ा तो अब जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ का कहना है कि सीएम राइज स्कूल के टॉयलेट में सीसीटीवी कैमरे लगे हों, यह संभव नहीं है. यदि हां, तो स्कूल प्रिंसिपल से बात करें. यह तो गलत है.
उधर, सीएम राइज स्कूल के प्राचार्य विनय बेहरे ने बताया कि छात्र शौचालय में तोड़फोड़ करते हैं. इसलिए टॉयलेट में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, ताकि जांच के बाद तोड़फोड़ करने वालों का पता लगाया जा सके. सीसीटीवी कैमरे सामान्य स्क्रीन पर नहीं रखे गए हैं, वे रिकॉर्डिंग मोड पर हैं.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS