90 lakh has been caught in a Fortuner car: मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में गांजे के भरे एक फॉर्च्यूनर कार को पकड़ा गया है. जिसमें से साढ़े तीन क्विंटल गांजा बरामद हुआ है. जिसकी कीमत 90 लाख रुपये आंकी गई है. हालांकि तस्कर कार छोड़कर भाग निकले. पुलिस ने कार और गांजा जब्त कर लिया, लेकिन आरोपियों का पता नहीं सका है. अब गाड़ी मालिक से आरोपियों का पता लगाया जाएगा.
दरअसल जिले की करेली पुलिस ने एक फॉर्च्यूनर कार से करीब साढ़े तीन क्विंटल गांजा बरामद किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 90 लाख रुपये बताई जा रही है. सूत्रों की मानें तो गांजा का अवैध कारोबार करने वाला गिरोह ओडिशा से गांजा खरीदकर नागपुर के रास्ते राजस्थान की ओर जा रहा था.
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गिधवानी गांव के पास नेशनल हाईवे पर कार रोककर जांच की तो अंदर करीब 15 बैग मिले. जिनमें गांजा भरा हुआ था. हालांकि इस दौरान आरोपी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा.
मौत का सफर ! पर्यटकों से भरी तेज रफ्तार कार पलटी, 4 लोगों की मौत, यहां आए थे घूमने
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक को देते हुए कार और गांजा को जब्त कर लिया. कार राजस्थान पासिंग की है. पुलिस नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS