ICT और EFA कम्प्यूटर लैब निरीक्षण: विद्यालय की व्यवस्था के रखरखाव और सुधार के निर्देश, बच्चों को बेसिक क्लास के निर्देश, जानिए कलेक्टर वशिष्ठ ने क्यों जताई नाराजगी ?
अनूपपुर: शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर में स्थापित आईसीटी लैब तथा एजुकेशन फॉर आल (ईएफए) योजना के तहत 40 कम्प्यूटरों से युक्त कम्प्यूटर प्रशिक्षण लैब का जायजा लेते हुए कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने उपलब्ध सामग्री का सदुपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश प्राचार्य को दिए।
उन्होंने कहा कि कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों का आधा-आधा घण्टा कम्प्यूटर की बेसिक क्लास कराई जाए तथा उन्हें पॉवर प्वाईंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से कम्प्यूटर का प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने भ्रमण के दौरान विद्यालयीन व्यवस्था के रखरखाव में सुधार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगामी 7 जुलाई तक सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जांए।
जिससे विद्यार्थियों को उसका लाभ मिल सके। उन्होंने बाथरूम के अव्यवस्थित होने पर तथा खिड़कियों में जाली की व्यवस्था नही होने पर नाराजगी जताई।
उन्होंने कहा कि सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने एजुकेशन फार आल के तहत उत्कृष्ट विद्यालय में उपलब्ध 40 कम्प्यूटर से युक्त लैब की उपलब्धता होने पर आईसीटी कम्प्यूटर लैब उत्कृष्ट विद्यालय के स्थान पर अन्य आवश्यकता वाले विद्यालय में स्थापित करने के निर्देश दिए। जिससे जरूरतमंद विद्यार्थी लाभान्वित हो सकें।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक