जुर्मस्लाइडर

MP में भीषण सड़क हादसा, 5 मौत: बेटी की शादी के लिए जा रहा था परिवार, नदी में जा गिरा ट्रक, सरकार ने 4-4 लाख मुआवजे का किया ऐलान

5 dead in MP Datia road accident: मध्यप्रदेश के दतिया जिले में आज एक मिनी ट्रक नदी में गिर गया. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है. सभी शवों को बाहर निकाल लिया गया है. इनमें से 3 शव बच्चों के हैं. 10 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. 28 को मामूली चोटें आई हैं. मिनी ट्रक में करीब 43 लोग सवार थे. ट्रक पुल पार कर रहा था तभी वह नियंत्रण खो बैठा और पलट गया. यह हादसा दुरसड़ा थाना क्षेत्र के गांव बुहारा में हुआ है. मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख का मुआवजा देने का ऐलान किया गया है.

MP में BJP नेता ने पत्नी की गोली मारकर की हत्या: बचाने आई बेटी को भी मारने की कोशिश, वजह हैरान कर देगी, आरोपी फरार

कलेक्टर संजय कुमार ने बताया कि एक परिवार बेटी की शादी के लिए ग्वालियर के भेलेटी गांव से टीकमगढ़ के जतारा गांव जा रहा था. सभी मंगलवार रात आयशर गाड़ी में सवार होकर निकले थे. नदी पर नया पुल बनाया जा रहा है. पास में ही आवाजाही के लिए रैंप बनाया गया था.

कलेक्टर ने कहा कि बारिश के कारण रपटे पर एक से दो फीट तक पानी आ गया था. ड्राइवर ने रैंप पार करने की कोशिश की. परिवार ने भी मना किया, लेकिन उसने अनसुना कर दिया. कुछ दूर जाकर ट्रक पलट गया. आयशर वाहन परिवहन के लिए अधिकृत नहीं था.

पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा में बुरी आत्माओं का डेरा! अचानक झूमते पहुंची महिलाएं, बाबा ने चिमटा मारकर उतारा भूत, देखें VIDEO

तीन बच्चे समेत 5 मौत

इस हादसे में पांचों बाई (60 वर्ष) निवासी ग्वालियर (दुल्हन की दादी), प्रशांत (17 वर्ष) ग्वालियर (दुल्हन का चचेरा भाई), गुंजन प्रसाद (5 वर्ष) निवासी मुरैना (दुल्हन की मौसी की बेटी) और दो सगे भाई यश (7 वर्ष), कायरव (5 वर्ष) निवासी इंदरगढ़, दतिया, (दुल्हन की बहन के बेटे) की मौत हुई है.

इस हादसे में दुल्हन का भाई अंशु (17) और आकाश, मां ममता (40), बहन आशा (34), मौसी रामवती (60), मामी ममता (43), चाची सत्तो (35), बहन संगीता (28) और जीजा भारत (30) घायल है.

बेटी ने मुस्लिम से की शादी: पिता ने जिंदा बेटी को थाने में ओढ़ा दिया कफन, वीडियो वायरल, पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख का मुआवजा

घटना पर सीएम शिवराज और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दुख जताया है. उन्होंने कहा कि खटीक समुदाय के लोग अपनी बेटी की शादी करने के लिए मिनी ट्रक में जा रहे थे. बुहारा नदी में रपटे में ट्रक का पहिया उतर गया. ट्रक नदी में चला गया. 5 लोगों के शव निकाले गए हैं. इनमें एक 45 साल की महिला हैं. 18 साल का युवक है और बाकी 2 से 5 साल के बच्चे हैं. घायलों के इलाज कराया जा रहा है. मृतकों के परिजन को चार-चार लाख रुपए की सहायता दी जाएगी. घायलों को 50-50 हजार रुपए का मुआवजा दिया जाएगा.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button