अनूपपुर। मध्यप्रदेश के खाद्य मंत्री के लेटर पैड से बड़ा गेम खेला गया था, जिसमें 1 लाख 20 हजार रुपए की धोखाधड़ी हो गई. बिसाहूलाल सिंह के लेटर पैड पर फर्जी हस्ताक्षर किया गया. इसके बाद बीमारी सहायता के लिए राशि स्वीकृति करा ली गई. इस बात की भनक मंत्री जी को लगी, मंत्री जी ने तत्काल इस करतूत पर एक्शन लेने का फरमान जारी कर दिया. शातिर के खिलाफ मुकादमा दर्ज हो गया. इस साजिश की स्क्रिप्ट उनके जान पहचान वाले ने ही लिखी थी.
सोशल मीडिया प्रभारी ने किया खेल
बताया जा रहा है कि मंत्री के जाली हस्ताक्षर करते हुए कलेक्टर को स्वेच्छा अनुदान जारी करने के लिए मंत्री के सोशल मीडिया प्रभारी ने ही लिखा था, जिसकी जानकारी होने पर खाद्य मंत्री के द्वारा मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक अनूपपुर से की गई थी.
नेक मोहम्मद के मुकदमा दर्ज
सूचना पर पुलिस ने जांच कार्रवाई की. सोशल मीडिया प्रभारी नेक मोहम्मद के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया है. विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज हुआ है. आरोपी नेक मोहम्मद के विरुद्ध 1 लाख 20 हजार रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया है.
इन धाराओं के तहत अपराध दर्ज
बताया जा रहा है कि आरोपी के खिलाफ धारा 467, 468, 471, 420 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है. वहीं अभी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. आरोपी फरार चल रहा है. पुलिस का दावा है कि शातिर जल्द सलाखों के पीछे होगा.
जल्द सलाखों के पीछे होगा शातिर
बता दें कि आरोपी के खिलाफ भालूमाड़ा पुलिस ने इस मामले पर शिकायत दर्ज हुई है. मंत्री बिसाहूलाल सिंह के निजी सहायक महेश प्रसाद साहू की सूचना पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. आरोपी के खिलाफ पुलिस जल्द कार्रवाई करेगी.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS