Comedian Devraj Patel Death: छत्तीसगढ़ के कॉमेडियन देवराज पटेल की सड़क हादसे में मौत हो गई है. वह एक कॉमेडी वीडियो शूट करने जा रहे थे. इसी दौरान ट्रक ने टक्कर मार दी.
देवराज पटेल का डायलॉग ‘दिल से बुरा लगता है’ देशभर में वायरल हो गया था. हादसे के बारे में अधिक जानकारी जुटाई जा रही है.
“दिल से बुरा लगता है” से करोड़ों लोगों के बीच अपनी जगह बनाने वाले, हम सबको हंसाने वाले देवराज पटेल आज हमारे बीच से चले गए.
इस बाल उम्र में अद्भुत प्रतिभा की क्षति बहुत दुखदायी है.
ईश्वर उनके परिवार और चाहने वालों को यह दुःख सहने की शक्ति दे. ओम् शांति: pic.twitter.com/6kRMQ94o4v
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 26, 2023
देवराज पटेल के निधन पर सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट किया, ”दिल से बुरा लगता है” से करोड़ों लोगों के बीच अपनी जगह बनाने वाले, हम सबको हंसाने वाले देवराज पटेल आज हमें छोड़कर चले गए.
इतनी कम उम्र में अद्भुत प्रतिभा.” यह क्षति बहुत दुखद है. ईश्वर उनके परिवार और प्रियजनों को यह दुख सहने की शक्ति दे.
बता दें कि तेलीबांधा थाने इलाके में ट्रक ने टक्कर मारी है, जिससे छत्तीसगढ़ के कॉमेडियन देवराज पटेल की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि वह वीडियो शूट करने के लिए जा रहे थे, लेकिन सड़क पर मौत खड़ी थी, जिसने काल के गाल में निगल लिया.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS