छत्तीसगढ़स्लाइडर

CG में सियासी बाणों की बौछार: चंद्राकर पर CM बघेल का तीखा पलटवार, बोले- वो चाह रहे हैं कि वे लोग जल्दी जेल चले जाएं, उन्हें दिन में दिखाई दे रहे तारे…

रायपुर: छत्तीसगढ़ में चुनाव नजदीक आते ही सियासी भट्ठी की आग भड़क उठी है. सियासी पारा की गर्माहट में भाजपा और कांग्रेस तीखे बयानों की बौछर हो रही है. एक दूसरे को रडार में लाने से गुरेज नहीं कर रहे हैं. ताबड़तोड़ सियासी बाण छोड़ रहे हैं. यहां तक की दिन में तारे दिखाने तक की बात कही जा रही है. ऐसा हम नहीं बल्कि पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कांग्रेस को दिन में तारे दिखाने की बात कही. इसी बयान को लेकर CM भूपेश ने भी चंद्राकर को तारे दिखाते हुए तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि, पौने पांच साल तक तो दिखा नहीं पाए, अब क्या कर लेंगे. उन्हें दिन में तारे दिखाई दे रहे हैं.

इतना ही नहीं पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने तो प्रियदर्शनी बैंक घोटाले मामले में ये तक कह दिया कि, हिम्मत है तो कार्रवाई करें. अब बात हिम्मत तक आ अटकी तो सीएम भूपेश में नहले पर दलहा देते हुए कहा कि, अजय चंद्राकर चाह रहे हैं कि वे लोग जल्दी जेल चले जाएं. विधिसम्मत कार्रवाई होगी. इसमें दम दिखाने की क्या बात है.

जोगी जी भी ऐसे ही कहा था, मुझे गिरफ्तार करके दिखाओ गए न. हालांकि, अजय चंद्राकर का नाम नहीं है उसमें, जांच में जो भी नाम आएगा कार्रवाई होगी. हमारी पुलिस फाइल को अभी देख रही है गरीबों का पैसा डूबा है. बीजेपी की सरकार उस समय रही, लेकिन न जांच कराए न इन्वेस्टर का पैसा वापस कराए. लुटेरे आराम से घूम रहे हैं.

विश्व हिन्दू परिषद के ओटीटी में जो फ़िल्म बन रही उससे हिन्दू खतरे में वाले बयान पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा, हिन्दू कभी खतरे में नहीं था. इनका पद खतरे में है. जब-जब चुनाव आता है, इनको हिन्दू खतरे में लगता है. भारत का अस्तित्व कभी समाप्त नहीं हुआ. हिन्दू कभी खतरे में नहीं था. आज कैसे खतरे में हो जाएगा. ये भय दिखाकर अपने साथ करना चाहते हैं. हिन्दुओं के हित में इन्होंने क्या किया है.

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के कांग्रेस से लड़कर देश को दूसरी आजादी मिली वाले बयान पर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा, हां देश आजाद 2014 में हुआ उससे पहले गुलाम था. ऐसी बच्चों को सिखा रहे हैं. परीक्षा में बच्चे यही लिखकर आ रहे हैं. जीरो नंबर मिलता है.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के छग में रहकर धर्मान्तरण को लेकर दिए गए बयान पर सीएम बघेल ने कहा, इनके पास योजना नहीं है. 10 साल से उनकी सरकार है. हिन्दुओं को आगे बढ़ाने के लिए इन्होंने क्या किया. केवल यह बताया धर्मान्तरण हो रहा लव जिहाद हो रहा. हिन्दुओं को कुछ मिला नहीं सत्ता इनको मिल गई.

आगे कांग्रेस के बूथ चलो अभियान पर सीएम बघेल ने कहा, बूथ सबसे महत्वपूर्व होता है. इसके माध्यम से ही चुनाव लड़ा जाता है. कांग्रेस के सब वरिष्ठ नेता बूथ चलो अभियान में शामिल हुए हैं. बस्तर से इसकी शुरुआत हुई है. बहुत सारे कार्यक्रम अन्य जगह में हो रहे हैं.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button