BJP accused of giving 50 crores and offering to make a minister: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस विधायक ने बीजेपी पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. बैतूल में कांग्रेसियों ने गांधी चौक पर भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस बीच, घोड़ाडोंगरी से कांग्रेस विधायक ब्रम्हा भलावी ने 2018 में बीजेपी पर 50 करोड़ देने और मंत्री बनाने का ऑफर देने का आरोप लगाया है.
कांग्रेस विधायक भलावी ने बताया कि मेरी जीत के बाद 31 दिसंबर 2018 को भाजपा के कुछ नेता मेरे घर पर आए थे और बोले कि कमाई करने और मालामाल होने का समय है. आप भाजपा ज्वाइन कर लो हम आपको 50 करोड़ देंगे. कैबिनेट मंत्री भी बनाएंगे. इंदौर भोपाल में फ्लैट खरीदकर देंगे.
MP में BJP को बड़ा झटका: इन दो नेताओं ने कमलनाथ की मौजूदगी में थामा कांग्रेस का दामन, लगाए ये आरोप
जिस पर मैंने जवाब दिया कि कमलनाथ साहब ने मुझ छोटे से कार्यकर्ता को टिकट दिया है. यह काम मैं नहीं करूंगा. वे लोग अमित शाह और मोदी जी से भी बात कराने फोन लगाए थे. वे कौन थे उन्हें मैं नहीं जानता था. मैं नया विधायक था. मैं बीजेपी ज्वाइन ही नहीं करता, तो बात करके क्या करता ? वो टवेरा गाड़ी से आए थे. एक ने परिचय दिया था कि आमला से मैं कन्हैया ढोलेकर पूर्व विधायक हूँ.
लिव-इन-पार्टनर की मौत: प्रेमिका बोली- तरबूज काटते समय सीने में घुसा चाकू, पुलिस ने हिरासत में लिया
कांग्रेस विधायक के इस खुलासे के बाद बीजेपी पर एक और आरोप लगा है. एक तरफ इस आरोप ने कमलनाथ सरकार के दौरान बीजेपी में गए ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कांग्रेस विधायकों के मामले की यादें ताजा कर दी हैं. अब इस आरोप पर बीजेपी की ओर से क्या पलटवार होगा ये देखने वाली बात होगी.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS