Son killed mother lover in Bilaspur: कोनी थाना क्षेत्र में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. हत्या का कारण अवैध संबंध बताया जा रहा है. घटना को 8 लोगों ने मिलकर अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक ने शख्स को उसकी मां के साथ अवैध संबंध बनाते हुए देख लिया था, जिसके बाद उसने रिश्तेदारों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया. बिलासपुर पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
मां पर अवैध संबंध का शक
मुंगेली जिले के जरहागांव थाना क्षेत्र के ठकुरीकापा निवासी गोवर्धन पाली उर्फ पिंटू राजमिस्त्री का काम करता था. जो पिछले कुछ महीनों से बिलासपुर में किराये के मकान में रह रहा था. कछार गांव में बन रहे एफसीआई गोदाम में काम कर रहा था. बुधवार रात खाना खाने के बाद वह अपने साथी सूरज टंडन और सागर पाली के साथ घर में सो रहे थे.
इसी दौरान रात करीब 11 बजे ग्राम कछार निवासी अजय केंवट अपने चाचा दिनेश केंवट और भाई विजय केंवट, मुकेश केंवट, राजू केंवट, शेखर केंवट के साथ उनके घर में घुस आए. युवक ने गोवर्धन पाली पर अपनी मां से अवैध संबंध रखने का आरोप लगाते हुए गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गये.
रिश्तेदारों के साथ मिलकर की हत्या
हत्या की सूचना जब कोनी पुलिस को मिली तो पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ लिया और घटना की जानकारी ली. पूछताछ में आरोपी अजय केंवट ने पुलिस को बताया कि उसकी मां और गांव के कुछ लोग मृतक गोवर्धन केंवट के साथ काम करते थे.
इसी दौरान उसने गोवर्धन को अपनी मां के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया. इसलिए उसने गोवर्धन को मारने की योजना बनाई थी. हत्या की इस वारदात में उसने रिश्तेदारों को भी शामिल कर लिया. मौका मिलते ही वह घर में घुस गया और युवक की हत्या कर दी.
पुलिस ने आरोपी को रेलवे स्टेशन से पकड़ लिया
हत्या के बाद अजय केंवट और उसके भाई राजेश, राजू, मुकेश और दिनेश केंवट ट्रेन से भागने की तैयारी में घुटकू रेलवे स्टेशन पहुंचे. सूचना पर पुलिस रेलवे स्टेशन पहुंची और घेराबंदी कर छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. दो आरोपी फरार बताये जा रहे हैं. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS