ट्रेंडिंगनई दिल्लीस्लाइडर

शहडोल में खास व्यंजन खाएंगे मोदी: अमराई में बैठकर कोदो के भात, कुटकी की खीर और मक्का-बाजरे का चखेंगे स्वाद, जानिए कौन बनाएगा भोजन

Prime Minister Narendra Modi’s visit to Shahdol: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को मध्य प्रदेश आ रहे हैं. भोपाल में कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री शहडोल में कार्यक्रम में शामिल होंगे. वहां वे आम के पेड़ों के नीचे ‘अमराई’ में बैठकर आदिवासी समाज के लोगों के साथ दोपहर का भोजन करेंगे. उनके लिए खास व्यंजन तैयार किया जाएगी.

शहडोल में स्वयं सहायता समूह की बहनें पीएम मोदी के लिए बाजरे का भोजन तैयार करेंगी. इसमें प्रधानमंत्री के लिए कोदो का भात, कुटकी की खीर, स्थानीय सब्जी अमरूद का स्वागत ड्रिंक तैयार किया जाएगा. इसके अलावा भोजन में बेल का शरबत, मक्का और बाजरे की रोटी भी शामिल होगी. उन्हें चंदिया के सुरही में पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा. चंदिया की सुराही बहुत प्रसिद्ध है.

अनूपपुर कांग्रेस में अंतर्कलह! नेता प्रतिपक्ष गोविंद के सामने MLA सुनील सराफ के खिलाफ लगे मुर्दाबाद के नारे, देखिए VIDEO

शहडोल जिला प्रशासन ने भोजन व्यवस्था और व्यंजनों की सूची प्रधानमंत्री कार्यालय को भेज दी है. अब वहां से निर्देश का इंतजार है. शहडोल संभाग के कमिश्नर राजीव शर्मा ने बताया कि पीएम मोदी के भोजन की व्यवस्था अमराई में रखी गई है. आदिवासी समाज के घरों में स्व-सहायता समूह की बहनों द्वारा मोटे अनाज के व्यंजन तैयार किये जायेंगे. कार्यक्रम में ग्रामीण परिवेश की झलक दिखेगी.

अनूपपुर पुलिस की शर्मनाक हरकत! निर्दोष बेटे को उसी की मां का हत्यारा बताया, उम्रकैद की सजा भी दिलवा दी, जानिए पुलिस की साजिश से कैसे उठा पर्दा

प्रधानमंत्री अमराई में पेड़ों के नीचे सिंहासन पर बैठेंगे और आदिवासी समाज के लोगों से बातचीत करेंगे. उनसे चर्चा करने वाले सभी लोग खाट पर बैठेंगे. प्रधानमंत्री यहां 100 स्वयं सहायता समूहों की 100 लखपति दीदियों से बातचीत भी करेंगे.

अनूपपुर में क्राइम या क्रिमिनल बेलगाम ? कहीं गैंग रेप, कहीं दिनदहाड़े कत्ल, कहीं गैंगरेप के बाद सुसाइड, दर्द से कराह रही थी पीड़िता, दरिंदे बारी-बारी से लूटते रहे इज्जत

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लखपति दीदियों के बारे में बताया कि ये दीदियां स्व-सहायता समूह की ऐसी महिलाएं हैं, जिनकी आय एक साल में एक लाख से अधिक हो गई है. उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार किया है। प्रधानमंत्री फुटबॉल खिलाड़ियों से भी बातचीत करेंगे.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button