छत्तीसगढ़

झमाझम बारिश और सड़क पर कलेक्टर: कहीं बरसते पानी में तो कहीं छाता लेकर जमीनी कार्यों का जायजा, काम में तेजी के निर्देश, धीमी कार्य पर भड़के

गिरीश जगत, गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में कलेक्टर की एक सादगी भरी तस्वीर सामने आई है. देवभोग इलाके में झमाझम बारिश के बीच पारा लुढ़का, लेकिन प्रशासननिक टेंपरेचर हाई रहा. बरसते पानी में निर्माण कार्यों का कलेक्टर ने जायजा लिया. काम में तेजी लाने के निर्देश दिए. स्कूल जतन की धीमी कार्य से नाराज भी हुए. इस दौरान कलेक्टर कहीं बरसते पानी में तो कहीं छाता लेकर जमीनी कार्यों का जायजा लेते नजर आए.

CG में रीपा ने बदली तकदीर: गरियाबंद में बदल रही ग्रामीणों की जिंदगी, गांव में ही मिल रहा रोजगार, आत्मनिर्भरता की ओर हो रहे अग्रसर

दरअसल, नए कलेक्टर आकाश छिकारा पद भार लेने के बाद आज पहली बार देवभोग दौरे पर आए. बारिश के चलते योजना व सुविधाओं को प्रभावित करने वाले काम पर उनका ज्यादा ध्यान था, आते ही स्वामी आत्मानंद स्कूल व हाई स्कूल प्रांगण में मुख्यमंत्री जतन योजना के तहत चल रहे कामों का जायजा लिया.

ये गरियाबंद है साहब: यहां नेता, माफिया और सिस्टम मिलकर चला रहे अवैध रेत खदान! राजस्व वाली खदानें बंद, सेटिंग वाले ने पकड़ी रफ्तार, पढ़िए रसूखदार का करप्शन फॉर्मूला

देवभोग वन धन केंद्र,लाटापारा स्कूल ,सेनमूडा पूल, डूमरबहाल आंगनबाड़ी केंद्र,जेल जीवन मिशन,मानकी गुड़ा पूल,और कदलीमुड़ा रीपा योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया. उनके साथ अपर कलेक्टर अविनाश भोई, एसडीएम अर्पिता पाठक,जनपद सीईओ प्रतीक प्रधान समेत अनुविभाग के अधिकतर अफसर कर्मी मौजूद रहे.

बारिश से पारा लुढ़का, निर्देश से प्रशासनिक टेंपरेचर हाई

पहले दौरे में कलेक्टर का सारा ध्यान निर्माण कार्य में गति लाने को लेकर था. स्कूल जतन के तहत हो रहे मरम्मत कार्य की धीमी प्रगति पर जहा नाराजगी जताई. वहीं सरकार के प्राथमिकता में शामिल सेनमुड़ा पूल का काम देख रहे अफसरों से प्रगति पर गंभीर चर्चा करते दिखे. अफसरों ने कलेक्टर को 2024 खत्म होने से पहले काम पूरा करने के लिए अशवस्त किया.

गरियाबंद में किसने खेला खूनी खेल ? नक्सलियों की आड़ में युवक का कत्ल, कब्र खोद लाश निकाली टीम, 40 से पूछताछ, सिर पर किसने मारी गोली ?

महिला समूह को रोजगार उपलब्ध कराने वाले रीपा का निर्माण कार्य जल्द समेट उत्पादन गतिविधियां शुरू करने के निर्देश दिए।पीडब्ल्यूडी द्वारा मानकी गुड़ा नाले में कछुआ चाल पर भी कलेक्टर ने सवाल दागे।भरे बरसात में सेंट्रिग करा रहे अफसरो ने जवाब में कहा की हाई फ्लो के पहले पूल का स्लेव ढल जाएगा। आवागमन बाधित न हो इसलिए चेताया भी.

कलेक्टर आकाश छिकारा ने मैनपुर विकासखंड के विभिन्न गांवों में पहुंचकर विकास कार्यो का जायजा लिया। उन्होंने छिंदौला कुकरार मार्ग में बन रहे सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय अवधि पर गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने के निर्देश दिये।

इसके उपरांत उन्होंने गौरघाट के ऑगनबाड़ी केन्द्र पहुंचकर गर्भवती माताओं एवं बच्चों से मुलाकात कर गर्भवती माताओं को दिये जा रहे गर्म भोजन की जानकारी ली। तथा बच्चों को दुलारते हुए उनसे बातचीत कर उनका नाम पूछा और उन्हें टॉफियां दी। कलेक्टर ने ऑगनबाड़ी में उपस्थिति पंजी एवं बच्चों एवं गर्भवती माताओं के लिए बनाये गये भोजन, दाल, सब्जी का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि छोटे बच्चों एवं गर्भवती माताओं का नियमित रूप से टीकाकरण करायें। ऑगनबाड़ी केन्द्र पर बच्चों को व्यवहारिक एवं नैतिक शिक्षा देने के निर्देश दिये।

कलेक्टर श्री छिकारा ने तहसील कार्यालय मैनपुर पहुंचकर विभिन्न शाखाओं का अवलोकन किया। साथ संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों को तहसील कार्यालय के प्रकरणों का निराकरण समय – सीमा पर करने के निर्देश दिये। उन्होंने लोक सेवा केन्द्र में विभिन्न कार्यो के लिए लिये जाने वाले निर्धारित शुल्क की राशि भी चश्पा करने को कहा।

ग्राम पंचायत भाठीगढ़ के आदिवासी बालक आश्रम, गौठान, रीपा के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक वर्मी कम्पोस्ट का उत्पादन करने हेतु समुचित व्यवस्था करें। कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मैनपुर के निरीक्षण के दौरान अस्पताल में रोगियों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी लेते हुए ओपीडी सेवाओं, भर्ती की सुविधा, प्रसव कक्ष, प्रयोगशाला, रोगी वार्ड एवं प्रसव कक्ष स्टोर रूम, टीकाकरण कक्ष, दंत विभाग, दवा की उपलब्धता आदि का बारीकी से निरीक्षण किया। अस्पताल में भर्ती मरीजों से बातचीत कर उन्हें मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी भी प्राप्त की।

उन्होंने अस्पताल में दवाओं की उपलब्धता, टीकाकरण, एएनसी रजिस्ट्रेशन, गर्भवती महिलाओं की जानकारी लेते हुए संस्थागत प्रसव व होम डिलीवरी के संबंध में चिकित्सकों से चर्चा की। इसके साथ ही उन्होंने मरीजो को दी जाने वाली दवाइयों का वितरण समय-समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

उन्होंने वार्ड में भर्ती मरीजों और स्वास्थ्य सुविधाओं को देखकर मरीजों और उनके परिजनों से बातचीत कर स्वास्थ्य केन्द्र में मिल रहे भोजन एवं चिकित्सकीय सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। साथ ही फार्मासिस्ट से दवाओं की जानकारी भी ली। इस दौरान मरीजों और उनके परिजनों ने बताया कि अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाएं अच्छी तरह से उपलब्ध कराया जा रहा है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button