रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा का सियासी चाबुक चला है. PCC चीफ मोहन मरकाम के आदेश को निरस्त कर दिया है. कुमारी शैलजा की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है. सियासी गलियारे में तरह-तरह की खबरें चल रही हैं. बताया जा रहा है कि PCC चीफ मोहन मरकाम ने कुछ नेताओं के प्रभार में फेरबदल किया था, जिसको निरस्त कर दिया गया है.
दरअशस, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के आदेश को प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने रद्द कर दिया है. बता दें कि मोहन मरकाम ने प्रदेश महामंत्रियों का प्रभार बदल दिया था.
इस आदेश के जारी होने के 24 घंटे के अंदर ही प्रदेश प्रभारी शैलजा ने इसे रद्द कर दिया है. प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने रवि घोष को प्रभारी महासचिव प्रशासन एवं संगठन बनाने का आदेश जारी किया है.
बता दें कि पीसीएएस प्रमुख मोहन मरकाम ने आदेश जारी कर अरुण सिसौदिया को प्रभारी महासचिव प्रशासन एवं संगठन, रवि घोषण को प्रभारी बस्तर संभाग, अमरजीत चावला को प्रभारी रायपुर शहर, युवा कांग्रेस और एनएसयूआई बनाया है.
वहीं प्रतिमा चंद्राकर को राजनांदगांव का प्रभार सौंपा गया है. चन्द्रशेखर शुक्ला को मोहला मानपुर का प्रभार दिया गया. अब इस आदेश को रद्द कर दिया गया है, जिसे लेकर राजनीतिक गलियारे में तरह-तरह की बातें उबल रही हैं.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS