TI-SI and policemen line attached in Bhopal: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पुलिस पर एबीवीपी (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) के कार्यकर्ताओं की पिटाई मामले में पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हुई है. भोपाल ग्रामीण एसपी किरण केरकेट्टा ने बिलखिरिया थाना प्रभारी बीपी सिंह, उपनिरीक्षक नवीन कुमार व आरक्षक सुमित को लाइन अटैच कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक कारपोरेट इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड फार्मेसी में कम हाजिरी के नाम पर मनमाना जुर्माना लिए जाने की सूचना पर छात्र प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान पुलिस पर मारपीट करने का आरोप है. थाने के सामने नाकाबंदी की सूचना मिलने पर डीआईजी (ग्रामीण) मोनिका शुक्ला देर रात थाने पहुंचीं. कार्यकर्ताओं से चर्चा की. डीआईजी के आश्वासन के बाद कार्यकर्ताओं ने सुबह चार बजे जाम समाप्त किया.
आरोप है कि थाना प्रभारी सिंह ने महानगर मंत्री प्रभाकर मिश्रा और उसके साथ 6 कार्यकर्ताओं को थाने में अंदर बुलाकर धरना खत्म करने को कहा. इससे इनकार करने पर पुलिस ने प्रभाकर मिश्रा सहित अन्य कार्यकर्ताओं को धक्का देते हुए पीटना शुरू कर दिया. साथ ही थाने के बाहर मौजूद पुलिस कर्मचारियों ने धरना दे रहे कार्यकर्ताओं को खदेड़ते हुए पीटा है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS