Stirred by death of heat stroke 73 in Ballia of Uttar Pradesh: बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में भीषण गर्मी के कारण लू लगने से अब तक करीब 73 लोगों की मौत हो चुकी है. मंगलवार को भी पांच मरीजों की मौत हुई थी. हालांकि प्रशासन की सतर्कता से अब स्थिति में सुधार हो रहा है. सीएमएस एसके यादव ने बताया कि जिला अस्पताल को तीन जोन येलो, ग्रीन और रेड में बांटा गया है. इसके अलावा वार्डों में एसी और कूलर की भी व्यवस्था की जा रही है.
सीएमएस एसके यादव के मुताबिक रेड जोन में गंभीर मरीजों को रखा जा रहा है, एसी की व्यवस्था की गई है. यलो जोन में कूलरों की व्यवस्था की गई है. ग्रीन जोन में इसे मरीजों के चलने-फिरने के लिए रखा गया है. इसके अलावा 276 बिस्तरों की व्यवस्था की गई है, ताकि मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए उन्हें भर्ती किया जा सके.
गौरतलब है कि बलिया जिला अस्पताल में पिछले 6 दिनों में 73 मरीजों की मौत हो चुकी है. मौत के पीछे स्वास्थ्य विभाग हीट स्ट्रोक को कारण मान रहा है. हालांकि अब इस मुद्दे पर राजनीति भी शुरू हो गई है.
खूनी ट्रैक्टर और दबी लाश: खेत की जुताई करा रहा था किसान, ट्रैक्टर के नीचे दबने से मौत, ड्राइवर फरार
वहीं विभाग का कहना है कि गर्मी बढ़ने और बिजली कटौती से मौत भी हो सकती है. हालांकि मरने वालों में ज्यादातर बुजुर्ग हैं, जो गंभीर बीमारियों से ग्रसित थे.
15 लाशों से लाल पड़ी सड़क: बस को ट्रक ने मारी टक्कर, सड़क हादसे में 15 मौत, मची चीख-पुकार
उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री डॉ. संजय निषाद ने कहा कि यह दैवीय आपदा है. मैं इस पर दुख व्यक्त करता हूं. सरकार ने इस पर एक जांच दल गठित किया है. जांच के बाद मृतक के परिजनों को आर्थिक मदद दी जाएगी. इससे पहले परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा था कि गर्मियों में मृत्यु दर बढ़ जाती है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS