छत्तीसगढ़ट्रेंडिंगस्वास्थ्य

काया को निरोग बनाने की योग: कलेक्टर आकाश समेत SP और 200 लोगों ने किया योग, छिकारा बोले- पहला सुख निरोगी काया, दूजा सुख घर में हो माया

गिरीश जगत, गरियाबंद। बुधवार को इंडोर स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. शहरों से लेकर प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित हुए योग दिवस के कार्यक्रमों में सरकारी कर्मचारियों के साथ आमजन भी शामिल हुए. जिला मुख्यालय पर इंडोर स्टेडियम में योग दिवस कार्यक्रम की शुरुआत कलेक्टर आकाश छिकारा और एसपी अमित तुकाराम काम्बले के साथ डीएफ़ओ मणिवासंगन शामिल हुए. इससे पूर्व योग शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया.

यहां कलेक्टर, एसपी, डीएफ़ओ एडीएम, एडीएसएनएल एसपी और एसडीएम पार्षद रीतिक सिन्हा समेत पुलिस के जवान, स्काउट्स गाइड, महिलाएं और स्कूली छात्र-छात्राएं सहित लोगों ने योग किया. योग गुरु ने अनुलोम-विलोम, कपालभाति, सूर्य नमस्कार, भस्त्रिका सहित शरीर स्वस्थ रखने के लिए आवश्यक योगासन कराए तथा योग से होने वाले फायदे भी बताएं.

इस दौरान योग का महत्व बताते हुए योग गुरू ने कहा आज पैसा कमाने की चाहत में मनुष्य को न तो अपने शरीर की चिंता है और न ही अपने परिवार व समाज की। वह पैसा तो कमा लेता है, लेकिन अपना शरीर खराब कर लेता है. उन्होंने ने कहा कि योग करने से शरीर स्वस्थ रहता है.

साथ ही मानसिक व बौद्धिक विकास होता है. शरीर लचीलापन रहता है. आलस्य दूर रहता है. आसन की क्रियाओं का अभ्यास कराते हुए प्रतिदिन योग करने का संकल्प दिलाया.

पहला सुख निरोगी काया, दूजा सुख घर में हो माया- कलेक्टर आकाश छीकारा

योग हमारे दिनचर्या के हिस्से में शामिल रखना बेहद ज़रूरी शरीर, मन और आत्मा को नियंत्रित करने में योग हमारी बहुत मदद करता है. शरीर और मन को शांत करने के लिए यह शारीरिक और मानसिक अनुशासन का एक संतुलन बनाता है. यह तनाव और चिंता का प्रबंधन करने में भी सहायता करता है और आपको आराम से रहने में मदद करता है.

योग आसन शक्ति, शरीर में लचीलेपन और आत्मविश्वास विकसित करने के लिए जाना जाता है.ये ही नहीं बल्कि योग से शरीर फ्लेक्सिबल होता है और शरीर को शक्ति मिलती है. इसके नियमित अभ्यास से पीठ, कमर, गर्दन, जोड़ों के दर्द की समस्या तो दूर होती ही है. साथ ही योग आपके शरीर की खराब मुद्रा की संरचना को ठीक करता है जिससे भविष्य में होने वाले दर्द से बचा जा सकता है.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button