MP को दो और वंदे भारत ट्रेनों की मिलेगी सौगात: PM दिखाएंगे हरी झंडी, इसी दिन शहडोल भी आएंगे मोदी
![MP को दो और वंदे भारत ट्रेनों की मिलेगी सौगात: PM दिखाएंगे हरी झंडी, इसी दिन शहडोल भी आएंगे मोदी MP को दो और वंदे भारत ट्रेनों की मिलेगी सौगात: PM दिखाएंगे हरी झंडी, इसी दिन शहडोल भी आएंगे मोदी](https://i0.wp.com/mpcgtimes.com/wp-content/uploads/2023/06/IMG-20230620-WA0073.jpg?fit=1200%2C675&ssl=1)
Vande Bharat Express Train: मध्य प्रदेश में फिर देश की हाई स्पीड ट्रेन ‘वंदे भारत’ की सौगात मिलने वाली है. 27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल और इंदौर के बीच एक और वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. एमपी को तीसरी हाई स्पीड ट्रेन का तोहफा देंगे. प्रधानमंत्री मोदी इस दिन भोपाल में दो वंदे भारत ट्रेनों (भोपाल-इंदौर और भोपाल-जबलपुर) को हरी झंडी दिखाएंगे. 27 जून को पीएम मोदी का भोपाल के अलावा शहडोल में भी आयुष्मान भारत उन्मूलन और सिकल सेल एनीमिया से जुड़ा बड़ा कार्यक्रम है.
वंदे भारत 27 जून से भोपाल से जबलपुर के बीच चलेगी
इंदौर से भोपाल रूट पर ‘वंदे भारत’ का ट्रायल रन दो दिन पहले किया जा चुका है. यह रैक फिलहाल भोपाल स्टेशन पर ही खड़ा है. माना जा रहा है कि अब इस रैक का आज भोपाल-जबलपुर ट्रैक पर ट्रायल रन किया गया. ट्रायल रैक के जबलपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर पहुंचने के बाद इसका निरीक्षण अधिकारी करेंगे. यहां करीब आधा घंटा रुकने के बाद ट्रेन भोपाल लौट जाएगी. वंदे भारत ट्रेन 27 जून से भोपाल से जबलपुर के बीच औपचारिक रूप से शुरू हो रही है.
इटारसी पहला पड़ाव होगा
भोपाल (रानी कमलापति स्टेशन) पर हरी झंडी मिलने के बाद ट्रेन का पहला स्टॉपेज इटारसी स्टेशन पर होगा. इसके बाद पिपरिया और नरसिंहपुर स्टेशनों पर रुककर ट्रेन सीधे जबलपुर पहुंचेगी. यह ट्रेन इसी रास्ते से भोपाल लौटेगी. ट्रेन का फाइनल रनिंग शेड्यूल अभी नहीं आया है, लेकिन अनुमान है कि यह ट्रेन भोपाल से सुबह 9:30 बजे रवाना होगी और दोपहर 2 बजे इटारसी, पिपरिया और नरसिंहपुर होते हुए जबलपुर पहुंचेगी.
ट्रेन इंदौर से सुबह 6:25 बजे रवाना होगी
वापसी यात्रा में जबलपुर स्टेशन से दोपहर 3 बजे रवाना होकर ‘वंदे भारत’ उसी रास्ते से होते हुए शाम 7.30 बजे भोपाल (रानी कमलापति स्टेशन) पहुंचेगी. इसके अलावा भोपाल से इंदौर के लिए संभावित समय के अनुसार सुबह 6:25 बजे इंदौर से रवाना होकर यह ट्रेन सुबह 9:00 बजे भोपाल पहुंचेगी. जानकारों का कहना है कि फिलहाल जो तय हो रहा है उसके मुताबिक कोच मेंटेनेंस के लिए इंदौर और भोपाल स्टेशनों का भी चयन किया जा रहा है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS