24 साल की उम्र में बना करोड़पति: 14 साल में पिता को खोया और 18 की उम्र में छोड़ी पढ़ाई, पढ़िए सक्सेस स्टोरी
Success Story: यह एक ऐसे युवक की कहानी है जिसने 14 साल की उम्र में अपने पिता को कैंसर से खो दिया और 18 साल की उम्र में स्कूल छोड़ दिया. इंटरनेट की मदद से उसने ऑनलाइन कोर्स करना जारी रखा. 2016 में 21 साल की उम्र में उसने अपनी डिजिटल मीडिया कंपनी की शुरुआत की. पांच साल बाद 2022 में कंपनी का टर्नओवर सालाना एक करोड़ से अधिक हो गया. आज 26 की उम्र में वह अमेरिका, इंग्लैंड और रूस समेत भारत की कई कंपनियों के लिए काम कर रहा है.
हम बात कर रहे हैं टेक एंटरप्रेन्योर सर्वेश पंचोली की. सर्वेश इंदौर में डिजिहैक नाम से कंपनी चलाते हैं और आज उनकी कंपनी के देश-विदेश के 300 से ज्यादा क्लाइंट हैं. उनकी छोटी बहन ऋषिता पंचोली फिलहाल एमबीए फर्स्ट ईयर में पढ़ रही हैं.
वह इस कंपनी को संभालने में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलती हैं. घर में सर्वेश, ऋषिता और उनकी मां रहती हैं. हाल ही में सर्वेश ने अपनी डिजिटल कमाई से नया घर खरीदा है.
सर्वेश तीन कंपनियां चला रहे हैं
सर्वेश तीन कंपनियां चलाते हैं. DigiHack में वह डिजिटल मीडिया मार्केटिंग, प्रमोशन पर काम करते हैं. साथ ही वह गेट वाउ होम में होम डेकोर प्रोडक्ट्स बेचते हैं और सिंधी मिलन के नाम से एक मैट्रिमोनियल वेबसाइट भी बनाई है.
डिजिटल मीडिया में बेहिसाब पैसा, बस बिजनेस समझिए
सर्वेश कहते हैं कि आज डिजिटल मीडिया ही एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां बिजनेस की अपार संभावनाएं हैं. यहां पैसे कमाने की कोई लिमिट नहीं है.
आज हम अक्सर सुनते हैं कि अमुक युवक डिजिटल मीडिया में खूब पैसा कमाता है और दूसरी तरफ यह भी सुनने को मिलता है कि कई लोग सालों की मेहनत के बाद भी डिजिटल मीडिया में बिजनेस नहीं कर पाते.
इस सवाल पर सर्वेश कहते हैं कि बहुत से लोग डिजिटल मीडिया को गंभीरता से नहीं लेते हैं. वे अपने व्यवसाय या नौकरी के साथ-साथ पार्ट टाइम डिजिटल बिजनेस भी संभालते हैं जिससे वे सफल नहीं हो पाते हैं. अगर आप एक्सपर्ट लोगों की सलाह लेकर पूरी ताकत से इसमें काम करते हैं तो इससे बढ़कर कोई पैसा नहीं है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS