छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

सड़क पर भाई-बहन की लाश: BSC फाइनल ईयर की छात्रा और भाई को ट्रक ने रौंदा, तड़प-तड़पकर गई दोनों की जान

Brother and sister crushed to death by truck in Bhilai of Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के भिलाई हाथखोज औद्योगिक क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार भाई-बहन को टक्कर मार दी. हादसे में खूबचंद बघेल कॉलेज में पढ़ने वाली बीएससी फाइनल ईयर की छात्रा तारिणी निषाद (23) की मौके पर ही मौत हो गई. उसके छोटे भाई हरीश निषाद (17 वर्ष) ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया. दुर्ग पुलिस मामले की जांच कर रही है.

रविवार दोपहर अकलोरडीह निवासी खोराभरा निषाद की पुत्री तारिणी और हरीश सुपेला संडे मार्केट गए थे. इसके बाद वह पावर हाउस मार्केट गया और वहां से बाइक से घर लौट रहा था. मोटरसाइकिल हरीश चला रहा था.

MP में मौत बांट रहे क्रेशर संचालक: स्टोन क्रेशर में जिंदा जला मजदूर, लापरवाही बनी काल, आखिर कब तक चढ़ते रहेगी गरीबों की बलि ?

दोनों छावनी चौक हथखोज ट्रांसपोर्ट नगर होते हुए अकलोरडीह की ओर जा रहे थे. जैसे ही दोनों इंजीनियरिंग पार्क रामायण चौक के पास पहुंचे, पीछे से एक ट्रक तेज गति से आ गया.

सड़क पर रेत पड़ी होने से हरीश की बाइक असंतुलित हो गई और वह गिर गया, जिससे हरीश व उसकी बहन ट्रक के पिछले पहिये के नीचे आ गए. ट्रक का पहिया उसके ऊपर से निकल जाने से तारिणी की मौके पर ही मौत हो गई.

मुस्लिम युवकों ने हिंदू युवक को कुत्ता बनाकर पीटा: धर्म बदलने और मांस खाने बनाया दबाव, VIDEO वायरल होने के बाद 3 आरोपी गिरफ्तार

वहीं भाई का एक हाथ पैर कट गया। उन्हें तुरंत लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है.

जानकारी के अनुसार इंजीनियरिंग पार्क के सामने सड़क पर किसी ने बालू डाल दिया था. इसी रेत में बाइक सवार वह सो गई और हरीश व तारिणी ट्रक की चपेट में आ गए.

SEX RACKET का पर्दाफाश: 15 थानेदारों की टीम ने की छापेमारी, 30 से ज्यादा लड़के-लड़कियां पकड़ाए, जानिए कहां चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा ?

सड़क पर बनी इमारत को गिराने वालों पर नगर निगम ने कार्रवाई की होती तो आज दो लोगों की जान नहीं जाती. हादसे के बाद तीन घंटे तक सड़क पर जाम की स्थिति रही. मरने वाले दोनों पार्षद संतोषी निषाद के रिश्तेदार हैं.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button