A Hindu youth was beaten up as a dog in Bhopal: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हिन्दू युवक को गले में फंदा बांधकर घसीटते हुए कुत्ता बनाकर पीटा गया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले में तीन मुस्लिम आरोपी समीर, साजिद और फैजान को गिरफ्तार किया गया है. पीड़ित युवक ने आरोपियों पर धर्म बदलने और मांस खाने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूरे मामले के जांच के निर्देश दिए हैं. टीला जमालपुर TI को लाइन अटैच कर आरोपियों पर NSA की कार्रवाई की गई है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक को गले में फंदा बांधकर घसीटते हुए दिखाया गया है. वह सड़क पर घुटनों के बल बैठा है. वीडियो में दिख रहे एक अन्य शख्स ने स्ट्रैप पकड़ा हुआ है. वह युवक से कुत्ते की तरह भौंकने को कह रहा है. वीडियो में पीड़ित युवक कह रहा है- मैं भी मियां भाई बनने को तैयार हूं. धर्म बदलने के लिए दबाब बनाते थे. मांस खाने के लिए भी दबाव बनाया जाता था.
गृह मंत्री ने पुलिस कमिश्नर को दिए निर्देश
गृह मंत्री मिश्रा ने कहा कि मैंने वीडियो देखा है. मुझे यह बहुत गंभीर लगा. किसी भी इंसान के साथ ऐसा व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए. मैंने तत्काल भोपाल पुलिस आयुक्त को इसकी जांच करने और सच्चाई तक जाने और कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
वीडियो नहीं दिखा सकते, लेकिन VIDEO में क्या कुछ है पढ़िए
VIDEO में पीड़ित घुटनों के बल बैठा हुआ है. गले में पट्टा (बेल्ट) बंधा है. एक आरोपी बेल्ट खींचकर उसका गला कसते हुए कहता है- ‘कुत्ता बन, बोल भाई सॉरी…।’
युवक कहता है- ‘साहिल भाई मेरे बाप हैं, मेरे भाई के बड़े भाई हैं.’
आरोपी कहता है- ‘बोल, फैजान भाई मेरे भी पापा हैं.’
युवक कहता है- ‘फैजान भाई मेरे भाई हैं. मेरी मां, उनकी भी मां है. उनकी मां, मेरी मां हैं.’
इतने में एक अन्य आरोपी कहता है- ‘ये कैसी हरकतें कर रहा तू…, मैंने तेरा क्या किया था.’
युवक जवाब में कहता है- ‘साहिल भाई, अपनी मां की कसम मैंने आपसे सॉरी बोल तो दिया है स्टोरी पर, देखो न..’
बेल्ट पकड़े आरोपी कहता है- ‘कुत्ते की तरह भौंक.’
पीड़ित उनसे कहता है- ‘मैंने कुछ नहीं किया, आपके दोस्तों ने कराया है सब.’
पीड़ित किसी शाहरुख का नाम लेते हुए कहता है- ‘उसके कहने पर ऐसा करा. वही डराता है, अपनी मां की कसम. मियां भाई बनने के लिए तैयार हूं.’
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS