Woman thrashed in conversion case in Durg of Chhattisgarh: मोहन नगर थाना क्षेत्र के उरला में धर्म परिवर्तन करा रही महिला और युवती की पिटाई का मामला सामने आया है. जहां बस्ती की महिलाएं धर्म परिवर्तन कराने वाली महिला को पीटती नजर आ रही हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. दोनों पक्षों को थाने लाया गया. जहां दोनों पक्षों में समझौता हो गया.
जानकारी के अनुसार उरला बस्ती निवासी चित्रलेखा साहू ने अपने घर पर प्रार्थना सभा का आयोजन किया था. उसके साथ मौजूद एक महिला और एक युवती लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए उकसा रही थी, जिसकी जानकारी होने पर कुछ लोग चित्रलेखा के घर पहुंचे.
लोगों की भीड़ देख चित्रलेखा मौके से भाग निकली, लेकिन लोगों ने धर्म परिवर्तन कर रही महिला और युवती को पकड़ लिया, जिसके बाद लोगों ने दोनों की जमकर पिटाई कर दी.
बस्ती के लोगों का आरोप है कि चित्रलेखा के साथ पकड़ी गई महिलाओं का बस्ती में प्रार्थना सभा के नाम पर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था. उन्हें प्रलोभन और प्रलोभन दिए जा रहे थे.
मारपीट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले गई. जहां दोनों पक्षों ने थाने को लिखित में दिया है कि शिकायत नहीं करेंगे, जिसके बाद दोनों पक्ष थाने से चले गए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
मोहन नगर थाना प्रभारी विपिन रंगारी ने बताया कि दो दिन पहले उरला बस्ती में दो पक्षों में मारपीट की घटना सामने आई थी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले आई, लेकिन दोनों पक्षों ने न तो शिकायत की और न ही कोई कार्रवाई की.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS