उमरिया : मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर बड़े नेता अपनी पार्टी की जीत के दावे करने लगे हैं. इस बीच बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने सीएम शिवराज को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि शिवराज के नेतृत्व में मप्र में दो तिहाई बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी. बता दें कि कैलाश विजयवर्गीय गुरुवार को अल्प प्रवास पर उमरिया पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने यह दावा किया.
मध्यप्रदेश में पांचवीं बार वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनेगी. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने गुरुवार को उमरिया हवाई पट्टी पर अल्प प्रवास के दौरान यह दावा किया. बता दें कि विजयराघवगढ़ में चल रहे धर्म संवाद और राम कथा में शामिल होने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय एमपी के मंत्री तुलसी सिलावट के साथ पहुंचे थे.
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले कैलाश विजयवर्गीय ने एक निजी कार्यक्रम के दौरान कहा था कि बीजेपी को सिर्फ बीजेपी ही हरा सकती है कांग्रेस को नहीं. बता दें कि कैलाश विजयवर्गीय ने अपनी ही पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि ‘मुझे यह कहने में कोई हिचकिचाहट नहीं है कि आज तक मध्य प्रदेश में कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी को नहीं हरा सकती है. कांग्रेस में बीजेपी को हराने की हिम्मत नहीं है. हां, अगर हम संगठन की गलतियों को नहीं सुधारेंगे तो बीजेपी ही बीजेपी को हरा सकती है.
कुछ दिन पहले इंदौर में एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की थी. इस दौरान उन्होंने कहा था कि पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मालवा और निमाड़ की ज्यादातर सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था. इस बार मालवा-निमाड़ देखेंगे.
इसके अलावा सिंधिया को लेकर मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा था कि, ‘सिंधिया जी पर कोई एहसान नहीं है, उन्होंने कटोरी लेकर अपनी थाली भरने की पहल की है, पार्टी बदलकर ही उन्होंने अपने रीति-रिवाजों का पालन किया है. ,इतिहास इस बात की गवाही देता है, वे अपने स्वार्थ के लिए आए हैं.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS