मनेंद्रगढ़। छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. मनेंद्रगढ़ शहडोल मार्ग पर हादसा हुआ है. सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत से मातम पसर गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक सिद्ध बाबा घाट के पास बस ने तीनों युवकों को कुचला है. बताया जा रहा है कि बस चालक ने लापरवाही तरीके से वाहन चलाते हुए स्कूटी सवार युवकों को ठोकर मार दी.
अनूपपुर में महिला SI लाइन अटैच: रिश्वत मांगने और कार्रवाई नहीं करने के लगे थे आरोप, जानिए पूरा मामला
आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची. कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर तीनों लोगों को अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मृत घोषित किया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम कराने के लिए मुक्तिधाम स्थित चीरघर भेज दिया गया है, जबकि दुर्घटना कारित बस को पुलिस थाने में लाकर खड़ा किया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ये मृत युवक मध्यप्रदेश के अनूपपुर के कोतमा के और उमरिया जिले के निवासी बताए जा रहे हैं.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS