अनूपपुर। अनूपपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है. भालूमाड़ा थाना क्षेत्र के बरबसपुर गांव में 2 महिलाओं की बेरहमी से हत्या कर दी गई है, बेटा विजय और एक अन्य घायल है. जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना के बाद नाराज परिवार और ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे पर चक्काजाम कर दिया है.
जानकारी के अनुसार खेत और जमीन में रास्ता ना देने के कारण रजक परिवार और प्रजापति परिवार के बीच विवाद चल रहा था. जिसके बाद आज जानलेवा हमला कर दिया गया. आरोपी के परिवार ने अपने ही घर के सामने कुल्हाड़ी मारकर 56 वर्षीय तिहारा बाई और 36 वर्षीय जयनवती बाई की हत्या कर दी. रिश्ते में दोनों सास-बहू थे.
इस हमले में बेटा विजय और एक अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां इलाज चल रहा है. नाराज परिवार जन और ग्रामीणों ने स्टेट हाईवे जैतहरी-कोतमा मार्ग पर चक्का जाम कर दिया है. घंटों बीत जाने के बाद भी सड़क से ग्रामीण नहीं उठे हैं. जिससे यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया है.
बताया जा रहा है कि रजक परिवार ने प्रजापति परिवार के महिलाओं के ऊपर हमला कर मौके से फरार हो गया है. वही ग्रामीण भी शव को सड़क में रखकर चक्का जाम करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाी की मांग कर रहे हैं.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS