अनूपपुर में शिक्षक की मौत: बाइक से जा रहे थे ससुराल, रास्ते में खंभे से टकराए, इलाज मिलने से पहले चली गई जान
अनूपपुर। अनूपपुर जिले में सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. आए दिन हादसे में लोगों की जान जा रही है. आज जैतहरी थाना क्षेत्र में बाइक सवार शिक्षक सड़क किनारे खंभे से टकरा गया. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
जानकारी के मुताबिक 50 वर्षीय शिक्षक पुरुषोत्तम केवट अपने गांव चोलना से ससुराल अमगवां जा रहे थे. गांव से कुछ दूर स्थित भुजवान तालाब के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर रोड़ के किनारे खंभे से जा टकरा गई.
हादसा इतना भीषण था कि पुरुषोत्तम के सिर में गंभीर चोट लग गई. उन्हें आसपास के लोग चोलना अस्पताल लेकर गए, जहां से डॉक्टरों ने गंभीर चोट होने के कारण जिला अस्पताल अनूपपुर रेफर कर दिया. 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल अनूपपुर लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS