भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी घोषणा की है. जिस तरह से मेधावी छात्राओं को स्कूटी दी जाती है, उसी तरह मेधावी लड़कों को भी ई-स्कूटी दी जाएगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीजेपी कार्यालय में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए यह ऐलान किया है.
गांव के हायर सेकेंडरी स्कूल में मेरिट में आने पर छात्रों को ई स्कूटी दी जाएगी. सीएम शिवराज ने मंच से 12वीं में अव्वल आने वाली बेटी के बाद अब बेटों को भी ई-स्कूटी देने का ऐलान किया है.
उन्होंने कहा कि मेरे तरकश में अभी कई तीर बाकी हैं. यानी लाडली बहना के बाद अब भाइयों की भी चिंता करेगी और जल्द ही कोई योजना लाई जा सकती है.
मध्य प्रदेश भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक शुक्रवार को भाजपा कार्यालय में बुलाई गई है. सुबह ही सभी मंत्री और विधायक यहां पहुंच गए थे.
मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि आज से यह व्यवस्था की जाए कि जिस तरह सांसद अपना कार्यक्रम तैयार कर प्रधानमंत्री कार्यालय को दें. इसी तरह विधायक भी कार्यक्रम बनाकर काम करें.
सीएम ने कहा कि ये क्या कर्नाटक फ़र्नाटक है, ये मध्य प्रदेश है. यहां हम धूमधाम से जीत का कीर्तिमान बनाएंगे. उनके (कांग्रेस) पास क्या है, हमारे पास नरेंद्र मोदी हैं. देवदुर्लभ कार्यकर्ता ही दिन-रात मेहनत करते हैं. कांग्रेस हमारा कहीं मुकाबला नहीं कर सकती.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS