Urfi ने पहना बबलगम टॉप ! आप छुएंगे तो चिपक जाएगा हाथों में, देखिए तस्वीरें
Urfi Wore Bubblegum Top: Urfi ने नया फैशन मार्केट में लाया है, जो लोगों के हाथ में चिपक सकता है। खास बात यह है की एक्ट्रेस ने इसे अपने बदन पर चिपका लिया है। हम बात कर रहे हैं बबलगम की जिससे urfi ने अपने लिए बबलगम टॉप तैयार कराया है।
Urfi Javed ने एक बार फिर अपने फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है। उनका बबलगम टॉप देख हर कोई हैरान रह गया है और जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।
सोशल मीडिया में सनसनी फैलाने वाली Urfi फैशन में जो न करें वो थोड़ा है। वह अपने आप को अलग दिखाने के लिए तरह तरह के उपाय कर ड्रेस तैयार करती हैं।
कुछ ऐसा ही नया प्रयोग इस बार भी उन्होंने किया जो सुपर हिट हो गया है। वैसे इस बबलगम टॉप की खास बात यह रही की यह urfi को ढकने में सफल रहा, इस बार urfi कुछ ढके हुए शरीर के साथ सामने आईं हैं।
ऐसे हुई करियर की शुरुआत
Urfi ने साल 2016 में टीवी इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत की थी। वह कई टीवी शोज में काम किया है। उर्फी जावेद ‘बिग बॉस ओटीटी’ और ‘स्पिल्टविला’ जैसे रियलिटी शोज नजर आ चुकी हैं।
Urfi को रियलिटी शोज से काफी फेम मिला है। अब वह सोशल मीडिया की जान बन चुकी हैं लोग उसके अजीबोगरीब फैशन को देखना पसंद करते है और ट्रोलिंग भी करते हैं।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS