CGPSC Result 2021: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2021 का परिणाम जारी कर दिया है. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने कुल 171 पदों के लिए परीक्षा ली थी. प्रज्ञा नायक ने परीक्षा में टॉप किया है, जबकि अनन्या अग्रवाल ने दूसरा स्थान हासिल किया है. इसके अलावा रायगढ़ में तैनात सिपाही को भी 14वां स्थान मिला है, जो अब सिपाही से डिप्टी कलेक्टर बन गया है.
बता दें कि रायगढ़ में तैनात सिपाही डिप्टी कलेक्टर बन गया है. सिपाही का नाम महेंद्र कुमार सिदार है. उन्होंने सीजीपीएससी 2021 की परीक्षा में शामिल होकर 14वां स्थान हासिल किया है.
2013 से सेवा दे रहे हैं
महेंद्र कुमार सिदार रायगढ़ के कांटा हरदी गांव के रहने वाले हैं. वह 2013 से छत्तीसगढ़ पुलिस में कार्यरत हैं. महेंद्र रायगढ़ की डीएसपी शाखा में पदस्थ हैं. अपने कर्तव्य के साथ-साथ वह अपनी पढ़ाई और लगन की वजह से ही इस मुकाम तक पहुंचे हैं.
बधाइयों का तांता लग गया
एक ओर जहां महेंद्र कुमार सिदार की मेहनत रंग लाई है, वहीं दूसरी ओर उनके शुभचिंतकों की खुशी का ठिकाना नहीं है. सोशल मीडिया पर लोग उन्हें खूब बधाई दे रहे हैं.
भाई का चयन
रायपुर की प्रज्ञा नायक ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) में पहली रैंक हासिल की है. परिवार में दोहरी खुशी है, क्योंकि उनके भाई प्रखर नायक ने भी इस परीक्षा में 20वीं रैंक हासिल की है.
पति-पत्नी ने भी किया कमाल
इस परीक्षा में भाई-बहन के अलावा पति-पत्नी भी शामिल हुए थे, जिसमें शशांक गोयल को तीसरा और उनकी पत्नी भूमिका कटियार को चौथा स्थान मिला है. दोनों मिलकर इस परीक्षा के लिए काफी मेहनत कर रहे थे.
दोनों का कहना है कि अगर परीक्षा की तैयारी के दौरान कोई परेशानी होती तो वे संदेह दूर कर लेते. वहीं भूमिका ने कहा कि उनके मायके और ससुराल दोनों परिवारों ने मुझे बहुत सपोर्ट किया है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS