जुर्मस्लाइडर

अनूपपुर मौत BREAKING: आदिवासी युवक ने लगाई फांसी, मौत से इलाके में फैली सनसनी, जानिए क्या है ‘मोबाइल’ कनेक्शन ?

अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में एक युवक ने फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया. हैरान कररने वाली बात ये है कि घर वालों ने मोबाइल से बात करने के लिए मना किया था, जिससे नाराज होकर युवक ने आत्महत्या कर ली. इस खुदकुशी से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.

अनूपपुर BREAKING: कैबिनेट मंत्री रामलाल रौतेल कांग्रेस करेंगे ज्वाइन ! बीजेपी छोड़ने की अटकलों और अफवाहों की क्या है सच्चाई ?

क्या है पूरा मामला ?

दरअसल, अनूपपुर से 10 किमी दूर स्थित कासा गांव रात को एक 20 साल के युवक ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. बताया जा रहा है कि मां-बाप ने मोबाइल से बात करने से रोका था. साथ ही खाना खाने के लिए बुलाया था. इससे युवक नाराज हो गया. घर के सामने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

अनूपपुर में हत्या या कुछ और ? बारात गया था नाबालिग, नाले में मिली लाश, जानिए तहकीकात से कौन सा खुलेगा राज ?

मामले को लेकर अनूपपुर कोतवाली के सहायक निरीक्षक आरएन तिवारी ने बताया कि मृतक आनंदराम पिता सीताराम कोल उम्र 20 वर्ष ग्राम कासा के स्कूल टोला का निवासी है, जो विगत बुधवार की रात घूमने बाद घर आया. इसके बाद घर में मोबाइल से किसी से बात कर रहा था.

अनूपपुर में हत्या या कुछ और ? बारात गया था नाबालिग, नाले में मिली लाश, जानिए तहकीकात से कौन सा खुलेगा राज ?

इस दौराम मां और पिता ने मोबाइल से बात करने को मना कर खाना खा लेने की बात कही. इस बीच गुस्से में आकर युवक ने मोबाइल जमीन पर पटक दिया, जिसे मां ने छुपाकर रख लिया. सभी ने खाना खाए और सो गए. सुबह उठे तो देखे कि घर के सामने रोड पर लकड़ी में साड़ी से अपनी गर्दन को बांधकर युवक ने फांसी लगा ली, जिसके उसकी मौत हो गई.

अनूपपुर में कुल्हाड़ी किलर जीजा: LOVE से विवाद, खूनी खेल पर अंत, साले और दोस्तों पर हथियार से अटैक, जानिए खूनी संघर्ष में कितने की मौत ?

आनन-फानन में मामले की सूचना पुलिस को दी गई. घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. मर्ग कायम कर शव को पंचनामा और परिजनों के कथन लेने बाद पोस्ट मार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया. वहीं पीएम कराने के बाद अंतिम संस्कार के लिए शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button