भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. पूर्व मंत्री दीपक जोशी कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. पीसीसी चीफ कमलनाथ ने दीपक जोशी को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई. दीपक ने बीजेपी पर भी कई आरोप लगाए हैं.
कांग्रेस में शामिल होने के बाद दीपक जोशी ने कहा कि मैं जनसंघ का दीपक हूं. मेरे पिता ने 40 साल तक चुनाव लड़ा है. पिता ने बागली से चुनाव लड़ा था. 2018 बीजेपी में काफी बदलाव आया था. लोग कमलनाथ को उद्योगपति कहते हैं. उनके पिता उद्योगपति थे, इसलिए वे भी उद्योगपति हैं और नकुलनाथ ऐसे ही रहेंगे.
बीजेपी में मेरी सुनने वाला कोई नहीं था. पिछले 2 साल से पिता कैलाश जोशी के स्मारक की मांग कर रहा था. कमलनाथ सरकार ने पिता के लिए जमीन आवंटित की थी. सब कुछ सिर्फ 3 मिनट में किया.
दीपक जोशी ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी के नेताओं को मेरी हालात का पता ही नहीं है. कांग्रेस के बड़े नेता हमेशा फोन कर उनका हालचाल पूछते थे. सही इलाज न मिलने के कारण मेरी पत्नी की कोरोना से मौत हो गई.
मैं उस जगह का छात्र अध्यक्ष रहा हूं, जहां मुख्यमंत्री ने पढ़ाई की. मैं अपमान के कारण ही कांग्रेस में आया. राजनीतिक लाभ के लिए कोई नहीं आया. घोटालों की बात करें तो कोई सुनने को तैयार नहीं है. मैं मुख्यमंत्री का भाई नहीं हूं। भले ही वह मुझे भाई ही क्यों न मानते हों.
जोशी परिवार को 14 बार बीजेपी से टिकट मिल चुका है. बीजेपी ने दीपक जोशी को तीन बार टिकट दिया है. जोशी शिवराज सरकार में स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री भी रह चुके हैं.
दीपक जोशी के पिता कैलाश जोशी आठ बार विधायक चुने गए. दो बार लोकसभा और एक बार राज्यसभा पहुंचे. वे 24 जून 1977 से 17 जनवरी 1978 तक मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS