BIG BREAKING: एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत, पढ़िए कैसे सड़क पर बही खून की नदिया ?
रायपुर. छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में बुधवार रात एक भयानक सड़क दुर्घटना में दस लोगों की मौत हो गई. यह हादसा बालोद जिले जगतरा के पास हुआ. बताया जा रहा है सभी मृतक एक ही परिवार के सदस्य थे.
बालोद के पुलिस अधीक्षक (एसपी) जितेंद्र कुमार यादव ने घटना की जानकारी देते हुए कहा, ‘बालोद जिले के जगतरा के करीब ट्रक और कार की टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है. ट्रक के चालक की तलाश जारी है.’
जानकारी के मुताबिक, कार में सवार परिवार बुधवार रात को 9.30 बजे के करीब नेशनल हाईवे-30 पर बालोद के जगतरा पहुंचे थे. इसी वक्त सामने से आ रहे ट्रक ने उनकी बोलेरो गाड़ी को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि मौके पर ही 5 महिला, एक बच्ची और 4 पुरुष की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल बच्ची को इलाज के लिए रायपुर के अस्पताल में रेफर किया गया है.
हादसे के कुछ देर बाद पुरुर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने घटना के संबंध में एफआईआर भी दर्ज कर ली है.
प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना पर शोक जाहिर किया है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘अभी-अभी सूचना मिली है कि बालोद के पुरूर और चारमा के बीच बालोदगहन के पास शादी कार्यक्रम में जा रही बोलेरो और ट्रक के बीच भिड़ंत में 10 लोगों की मृत्यु हो गई है एवं एक बच्ची की स्थिति गंभीर है. ईश्वर दुर्घटना में दिवंगत आत्माओं को शांति एवं उनके परिवारजनों को हिम्मत दे. घायल बच्ची के स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.’
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS