तीन बार मरने के बाद जिंदा हुई ये महिला! प्रभु से कर चुकी है मुलाकात, डॉक्टर भी हुए हैरान
Trending News: क्या कोई मरने के बाद जिंदा हो सकता है? आपने फिल्मों में ऐसा कई बार सुना या देखा होगा, लेकिन क्या असल जिंदगी में ऐसा संभव है ? इसे लेकर तमाम तरह के दावे किए गए हैं. अब एक महिला ने दावा किया है कि वह एक महीने में तीन बार मर चुकी है और मरने के बाद ईसा मसीह से भी मिली है.
इंग्लैंड की इस महिला का नाम बेवर्ली गिल्मर है और उसकी उम्र करीब 57 साल है. इस महिला के दो बच्चे भी हैं. बताया जा रहा है कि महिला को बचपन में सिर में चोट लग गई थी. अब महिला चाहती है कि इस पर शोध किया जाए कि उसे महीने में कम से कम तीन बार मरना क्यों महसूस होता है. इसके लिए महिला बेल्जियम की यूनिवर्सिटी ऑफ लीज में कोमा साइंस ग्रुप से बात कर रही है.
महिला ने तीन बार मरने का दावा किया था
एक रिपोर्ट के मुताबिक, महिला का दावा है कि वह महीने में तीन बार शरीर से बाहर महसूस करती है. इस दौरान उसे अपने दिल की धड़कन महसूस होती है और उसका शरीर धीरे-धीरे शिथिल होने लगता है. महिला का कहना है कि वह शरीर से बाहर निकलते महसूस कर रही है.
महिला के अजीबोगरीब दावे की खूब चर्चा हो रही है
महिला ने दावा किया है कि उसका जीसस के साथ ‘व्यक्तिगत संबंध’ है. इतना ही नहीं, महिला का यह भी दावा है कि उसकी वॉल्ट डिज्नी से बातचीत हुई थी, जिनकी 1966 में कैलिफोर्निया में मृत्यु हो गई थी. इतना ही नहीं, वह यह भी दावा करती है कि वह अपने माता-पिता से भी मिल चुकी है. एक महीने में तीन बार मौत की खबर सुन डॉक्टर भी सदमे में चले गए.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS