Horoscope Today 10 November 2021, Aaj Ka Rashifal, Daily Horoscope: पंचांग के अनुसार आज 10 नवंबर 2021 बुधवार को कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि और उत्तराषाढ़ा नक्षत्र है. बुधवार को चंद्रमा मकर राशि में रहेगा. जहां पर शनि और गुरु पहले से ही विराजमान है. मकर राशि में तीन ग्रहों की युति बनी है. आज का दिन करियर, जॉब, बिजनेस, सेहत, धन और दांपत्य जीवन के लिए कैसा है, आइए जानते हैं आज का राशिफल.
मेष- आज के दिन पाठ-पूजा के साथ-साथ ईश्वर के सामने बैठकर ध्यान लगाना चाहिए, मानसिक तनाव में कमी आएगी. ऑफिस में अधिनस्थों पर बेवजह का हुक्म चलाना भारी पड़ सकता है, तो वहीं दूसरी ओर इधर-उधर की बातों में समय गंवाना भारी पड़ सकती है. व्यापार को बढ़ाने के लिए जानकारों से राय लेनी चाहिए, पैतृक व्यापार में पिता से मार्गदर्शन लेते रहना चाहिए.
गैंगरेप की झूठी कहानी: महिला को 10 साल की सजा, ऐसे खुला मन गढ़ंत कहानी का राज
वृष- आज के दिन स्वभाव से विनम्र एवं सौम्य रहें. कार्यों में मेहनत रंग लेकर आएगी, ऐसे में सभी ओर से डि-फोकस होकर कार्य में फोकस बढ़ाए. ऑफिस की गुप्त बातों की किसी के साथ शेयर न करें. आर्ट्स से जुड़े लोग कुछ नया क्रिएटिव कर सकते हैं. जनरल स्टोर के व्यापारियों के लिये दिन सामान्य रहेगा, दैनिक व्यापार में वृद्धि होगी.
मिथुन- आज के दिन अपनी कमजोरी को ताकत बनाकर खुद मजबूत बनना होगा, तो वहीं दूसरी ओर किसी से सीधे और कठोर शब्दों का प्रयोग न करें. आज कोशिश करें की ऑफिस के नियम न टूटे, साथ ही कार्य पर फोकस बनाए रखना होगा. स्टेशनरी का व्यापार करने वालों का अच्छा कारोबार चलेगा वहीं दूसरी ओर सोचा गया मुनाफा भी हाथ लगेगा.
कर्क- आज के दिन अपने गुणों को बढ़ाते हुए सबकी आंखों का तारा बनना है. आज किसी जरूरतमंद महिला की मदद कर सकें तो अच्छा होगा. करियर में बेहतर प्रदर्शन के चलते प्रसन्नता बटोरेंगे. कर्मक्षेत्र में सहकर्मियों का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा. बड़े व्यापारियों के लिए दिन शुभ है, पुराने अटके हुए पैसे भी वापस मिल सकते हैं.
सिंह- आज के दिन प्रियजन का मार्गदर्शन करना पड़ सकता है, तो वहीं दूसरी ओर कोई अपना आपसे दिल की बात साझा कर सकता है. ऑफिशियल कार्य की प्लानिंग के लिए समय बेहद उपयुक्त है. व्यापारियों को ग्राहकों की पसंद न पसंद का ध्यान रखना होगा, साथ ही वाणी में सौम्यता रखें, हो सकता है कोई ग्राहक आपकी बात सुनकर नाराज हो जाएं.
कन्या- आज के दिन गुरुजनों व वरिष्ठों को प्रणाम करें और उनकी जरूरतों का ध्यान रखें. सॉफ्टवेयर से संबंधित नौकरी करने वालों को कार्य में तेजी रखनी होगी. विदेशी कंपनियों में आवेदन भरने वालों को शुभ समाचार मिलने की संभावना है. शेयर से संबंधित व्यापार करने वालों को आज अच्छे ग्राहक मिल सकते हैं.
तुला- आज के दिन धैर्य रखते हुए सही समय का इंतजार करना होगा, और आने वाले दिनों की प्लानिंग करनी चाहिए. ऑफिशियल कार्यों को ध्यान पूर्वक करना होगा. खाद्य पदार्थ के व्यापारियों को माल स्टॉक करके रखना चाहिए. युवाओं को क्रोध पर नियंत्रण करना चाहिए क्योंकि आज किसी से विवाद होने की आशंका है.
वृश्चिक- आज के दिन कान से आहार शुद्ध लेना होगा, कहने का तात्पर्य है की सत्संग सुने अच्छे संगीत क्योंकि ग्रहों की स्थिति कान के माध्यम में दिमाग में नकारात्मकता ला सकती है. ऑफिस में किसी की बुराई न करें और न ही ऐसे गॉसिप में हिस्सा लें. होटल रेस्टोरेंट के व्यापार में मुनाफा हाथ लग सकता है.
धनु- आज के दिन अनावश्यक खर्च नहीं करने चाहिए, तो वहीं अपने लक्ष्यों पर निगाह रखनी होगी. कर्मक्षेत्र से जुड़े लोगों को कार्यों को लेकर अलर्ट रहना होगा, साथ ही टारगेट बेस्ट कार्य से जुड़े लोग ग्राहकों के संपर्क में बनाए रखना होगा. मीटिंग का दौर भी चलेगा जिसमें प्रदर्शन अच्छा रखना होगा.
मकर- आज के दिन मानसिक शांति को महत्व दें, वर्कलोड हल्का रखें. कार्यक्षेत्र में आपके द्वारा किये जा रहे प्रयास अब रंग लाने वाले हैं, रुका हुआ प्रमोशन और मनचाहा स्थानांतरण मिल सकता है. व्यापारियों को बड़े ग्राहकों के सुझावों को गंभीरता से लेना होगा. युवाओं को वरिष्ठों से अहंकार की वाणी नहीं बोलनी है, अन्यथा लेने के देने पड़ सकते हैं.
कुम्भ- आज के दिन ऐसा अवसर हाथ लग सकते हैं, जिनका लम्बे समय से इंतजार था. सकारात्मक रहते हुए कमियों में भी अवसरों को ढूंढना चाहिए. जो मार्केटिंग के क्षेत्र में काम कर रहे हैं वह काम में तेजी लाए, क्योंकि टार्गेट पूरे होंगे. दवा के कारोबारियों के लिए का दिन शुभ है अपने कार्य के विस्तार पर भी ध्यान दें.
मीन- आज के दिन बेवजह की चिंताएं मस्तिष्क में घेर सकती हैं, ऐसे में खुद को व्यस्त रखें. आर्थिक स्थितियों को लेकर दिन शुभ है. यदि आप पर कोई विभागीय कार्यवाही चल रही है, तो अपना पक्ष मजबूत रखें राहत मिलने की संभावना है. व्यापारी वर्ग ग्राहकों से तैश में आकर वाद-विवाद न करें.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001