छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

दीदी-जीजा के घर मौत नसीब: काम की तलाश जिंदगी पर पड़ी भारी, करंट लगने से शख्स की मौत

Youth dies due to electrocution in Korba: कोरबा जिले के अयोध्यापुरी में 33 केवी लाइन के संपर्क में आने से एक युवक की मौत हो गई. डिश टीवी की छतरी लगाते वक्त करंट लग गया. वह बुरी तरह झुलस गया. आनन-फानन में उसे एनटीपीसी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. मामला दर्री थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के अनुसार यह घटना नगर निगम के अयोध्यापुरी वार्ड अंतर्गत रिहायशी इलाके में हुई. बेमेतरा जिले का रहने वाला 27 वर्षीय दिलहरण पटले मजदूरी करने कोरबा जिले आया था. उसकी दीदी कोरबा में रहती है. शुक्रवार को वह दोस्तों के साथ नहाने गया था.

खाकी ने लूटी महिला की अस्मत: थाना प्रभारी ने जबरन किया रेप, एसपी ने किया निलंबित, न्यायिक हिरासत में हैवान

वहां से लौटने के बाद दिलहरण घर के ऊपर डिश टीवी की छतरी लगाने के लिए सीढ़ी पर चढ़ गया. इसी बीच उसका हाथ 33 केवी के बिजली के तार से छू गया. जोरदार धमाका और आवाज के साथ वह नीचे गिर पड़े.

आवाज सुनकर आसपास के लोग यहां पहुंचे तो युवक लेटा हुआ था. लोग उसे एनटीपीसी अस्पताल जमनी पाली ले गए, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी लोगों ने दरिया पुलिस को दी.

जवान के कनपटी पर क्यों तनी पिस्तौल ? CRPF के जवान ने खुद को मारी गोली, अंतिम संस्कार में फफक कर रो पड़ा परिवार

पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. दर्री थाना प्रभारी विवेक शर्मा ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में 174 सीआरपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पंचनामा के साथ आगे की कार्रवाई की जा रही है.

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button