स्लाइडर

क्या दिग्विजय सिंह ‘कोरोना’ है ? पूर्व CM का सिंधिया पर अटैक, खुद को बताया MODI, Shivraj और BJP के लिए CORONA

Digvijay Singh told himself Corona: मध्य प्रदेश के मंदसौर पहुंचे कांग्रेस नेता पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने शिवराज सिंह चौहान और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए कांग्रेस के पूर्व विधायकों पर भी निशाना साधा.मंदसौर के शामगढ़ पहुंचे दिग्विजय सिंह ने भी कांग्रेस कार्यकर्ता से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह बीजेपी, शिवराज सिंह चौहान और मोदी के लिए कोरोना हैं.

ओवैसी और बीजेपी पर बोला हमला

दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि ओवैसी और बीजेपी एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं.उन्होंने कहा कि गरीब एससी/एसटी विधायक कांग्रेस से भाजपा में नहीं गए. राजा महाराजा जमींदार चले गए. उन्होंने कहा कि हम फूल प्रिंट वाले कांग्रेसियों की पहचान कर रहे हैं. इसके अलावा, उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा उन पर आरोप लगाती है, लेकिन बीजेपी के राज में जिन दो लोगों को ISI से संबंध होने के आरोप में SIT ने पकड़ा था. इन पर देशद्रोह की कोई कार्रवाई नहीं होती, यह इनका दोगलापन है.

MP Board Result 2023: 10वीं और 12वीं रिजल्ट पर बड़ा अपडेट, इस दिन जारी होंगे परिणाम, जानिए कैसे करें चेक ?

दिग्विजय सिंह ने आगे कहा कि यहां हर फाइल का रेट फिक्स होता है. यह घोटालों की सरकार है, ठगों की सरकार है. उन्होंने मीडिया को अमित शाह के बयान का वीडियो सुनाया, जिसमें वे कह रहे हैं कि मोदी जी की बाढ़ से डरकर सांप, नेवला, कुत्ता-बिल्ली मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. दिग्विजय सिंह ने कहा कि मेरे भाई कांग्रेस से विधायक हैं, सांसद भी रह चुके हैं, एक बार भटक गए थे.

सीएम शिवराज पर झूठ बोलने का आरोप

उन्होंने कहा कि जितने सख्त कानून होंगे, अधिकारियों को कमाई के उतने ही ज्यादा मौके मिलेंगे. उन्होंने किसानों की आय दोगुनी करने के मामले में शिवराज सिंह पर झूठ बोलने का आरोप लगाया. वह प्रधानमंत्री को गुमराह कर रहे हैं. उन्होंने भाजपा विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे गायों से भरे ट्रकों को रोकते हैं और उनसे पैसे वसूलते हैं, वे गौ भक्त नहीं बल्कि गोहत्या के जिम्मेदार लोग हैं.

MP में कमलनाथ का मास्टर स्ट्रोक: शिवराज के लाडली बहना के जवाब में कांग्रेस की नारी सम्मान योजना होगी शुरू, महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1500 रुपए, जानिए कब से भरे जाएंगे फॉर्म

कुछ लोग ऐसे हैं जो फर्जी डिग्री चला रहे हैं. उन्होंने बैंक के बढ़े चार्ज पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ दिनों में वह बैंक से बाहर चले जाएंगे और सीसीटीवी में आ जाए तो शायद पैसे कट जाएंगे. उन्होंने कहा कि हमारे कई बड़े नेताओं को हमने ठगा है. उन्होंने सुवासरा विधायक का नाम लिए बगैर कहा कि करोड़ों रुपये लेकर हमें धोखा दिया और मंत्री बनकर चले गए.

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button